---विज्ञापन---

IND Vs AUS: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, टी20 में किन टीमों को मिली है सर्वाधिक जीत? यहां है जवाब

AUS के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर IND टीम 3 जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह टी20 में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 23, 2023 09:09
Share :
India vs Australia Indian Cricket Team T20I Suryakumar Yadav
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बन सकता है बड़ा रिकॉर्ड।

नई दिल्ली. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में मिली निराशा को जल्द भूलना आसान नहीं है। यह बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के लिए ब्लू टीम के कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने कही है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी गम के इस सागर से बाहर निकलने में लगे हुए हैं। टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ही साथ है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। मैच के दौरान ब्लू टीम का प्रदर्शन शानदार रहा तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक जीत हासिल करने का रिकॉर्ड फिलहाल पड़ोसी देश पाकिस्तान के नाम है। ग्रीन टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक 135 मुकाबले जीते हैं। उसके बात भारतीय टीम का नाम आता है। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 133 बार विपक्षी टीमों को रौंदा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर हो गया समाप्त? बोर्ड की बेरुखी तो यही कह रही

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार एंड कंपनी अगर दो जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह पाकिस्तान के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। वहीं तीन सफलता हासिल करने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देगी और टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

---विज्ञापन---

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली टीमें:

पाकिस्तान – 226 मैच – 135 जीत – 82 बार – 3 टाई – 6 बेनतीजा
भारत – 209 मैच – 133 जीत – 66 हार – 4 टाई – 6 बेनतीजा
न्यूजीलैंड – 200 मैच – 102 जीत – 83 हार – 10 टाई – 5 बेनतीजा
दक्षिण अफ्रीका – 171 मैच – 95 जीत – 72 हार – 1 टाई – 3 बेनतीजा
ऑस्ट्रेलिया – 177 मैच – 94 जीत – 76 हार – 3 टाई – 4 बेनतीजा
इंग्लैंड – 177 मैच – 92 जीत – 77 हार – 2 टाई – 6 बेनतीजा
श्रीलंका – 180 मैच – 79 जीत – 95 हार – 4 टाई – 2 बेनतीजा
वेस्टइंडीज – 184 मैच – 76 जीत – 95 हार – 3 टाई – 10 बेनतीजा
अफगानिस्तान – 118 मैच – 74 जीत – 42 हार – 1 टाई – 1 बेनतीजा
आयरलैंड – 154 मैच – 64 जीत – 81 हार – 2 टाई – 7 बेनतीजा

भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान:

भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है। धोनी ने भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट में 72 मुकाबलों में अगुवाई की। इस बीच ब्लू टीम को 41 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 28 मुकाबलों में निराशा हाथ लगी। इसके अलावा एक मैच टाई, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे।

एमएस धोनी – 2007 से 2016 – 72 मैच – 41 जीत – 28 हार – 1 टाई – 2 बेनतीजा
रोहित शर्मा – 2017 से 2022 – 51 मैच – 39 जीत – 12 हार
विराट कोहिली – 2017 से 2021 – 50 मैच – 30 जीत – 16 हार – 2 टाई – 2 बेनतीजा
हार्दिक पांड्या – 2022 से 2023 – 16 मैच – 10 जीत – 5 हार – 1 टाई
ऋषभ पंत – 2022 – 2 जीत – 2 हार – 1 बेनतीजा

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 23, 2023 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें