IND vs AUS: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। सबसे बड़ा योगदान बताया जा रहा था कप्तान सूर्यकुमार यादव का जिन्होंने 42 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उसके बाद ईशान किशन जिन्होंने 58 रन बनाए और अंत में रिंकू सिंह जिन्होंने 14 गेंदों पर 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पर एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसका नाम शायद हर कोई नहीं ले रहा लेकिन फिर भी उसका योगदान जीत में अहम था।
कौन है वो जीत का असली हीरो?
अगर इस जीत के असली हीरो की बात कर रहे हैं तो पहले यह बता दें कि मैच किस मोड़ पर खत्म हुआ। भारत को लगभग आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया था। अगर यहां से कंगारू टीम ने 10-15 रन और ज्यादा बना लिए होते तो भारत को जीतने में दिक्कत हो सकती थी। इसका श्रेय जाता है 4 ओवर में महज 29 रन देने वाले मुकेश कुमार को। इतना ही नहीं मुकेश ने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे जब उनके सामने थे टिम डेविड और मार्कस स्टॉयनिस जैसे स्ट्राइकर।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया; सूर्यकुमार यादव ने धोया, रिंकू सिंह ने दिलाई जीत
Captain Suryakumar Yadav's first match as #TeamIndia Captain presented an additional challenge 😉
How well does SKY remember his match-winning knock? 🤔
WATCH 🎥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/X9fLNQEqjw
— BCCI (@BCCI) November 24, 2023
मुकेश कुमार रहे सबसे किफायती गेंदबाज
भारतीय टीम के लिए इस मैच में सभी गेंदबाजों ने 8 या 10 या उससे ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए थे। वहीं मुकेश कुमार इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी इकॉनमी 8 से भी कम रही। टी20 में यह शानदार है। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए। विकेट उन्हें जरूर नहीं मिला लेकिन आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन देकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 220 रन तक पहुंचने से रोका था। अगर ऐसा होता तो शायद इस मैच का परिणाम कुछ और ही होता।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: रवि बिश्नोई की पहले टी20 में जमकर हुई धुनाई, शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में जुड़ा नाम
Mukesh Kumar went for just 29 runs from 4 overs when Australia scored 209 runs from 20 overs.
– He went for just 5 runs in the final over while bowling against David & Stoinis. 🔥🫡 pic.twitter.com/TVcbNh2fb0
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2023
कप्तान ने भी स्वीकारा
मुकेश कुमार की तारीफ टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर कमेंटेटर्स व क्रिकेट एक्सपर्ट तक सभी ने की। खासतौर से स्लॉग ओवर्स में उनकी यॉर्कर काबिल-ए-तारीफ थीं। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया 225-230 तक जाती दिख रही थी। अगर ऐसा होता तो दिक्कत हो जाती। 16 से 20 ओवर तक गेंदबाजों ने अच्छा किया। वहीं आकाश चोपड़ा बोले कि, मुकेश का आखिरी ओवर शानदार था जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए। अगर ऐसा नहीं हुआ होता और 15 रन तक गए होते तो भारत को 220 रन का लक्ष्य मिलता, जिसे चेज करना आसान नहीं होता।