IND vs AFG T20 Series, Shubman Gill Place in Danger: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज गुरुवार 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कई सारे अपडेट दिए। इसी बीच उन्होंने आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर खड़े होने वाले सवालों का भी सीधा जवाब दे दिया है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के जोड़ीदार इस टी20 सीरीज में शुभमन गिल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल होंगे। यानी अब इसके बाद शुभमन गिल के प्लेइंग 11 में खेलने पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
क्या शुभमन गिल होंगे बाहर?
आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में शुभमन गिल को जगह मिली है। पर वह प्लेइंग 11 में जगह बना पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। क्योंकि उनके लिए ओपनिंग का स्लॉट तो मानो अब जा चुका है। क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि रोहित और यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे। मगर विराट कोहली पहला टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे, ऐसे में नंबर 3 के लिए शुभमन गिल को चुना जा सकता है। मगर विराट के आने के बाद दूसरे टी20 में उनकी जगह छिन सकती है।
Rahul Dravid confirmed a new opening partner for skipper Rohit Sharma in T20Is 💪
More updates on India's side for the first #INDvAFG T20I 👉 https://t.co/VFaE47s0l5 pic.twitter.com/gYvSBiLzJ4
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 10, 2024
इस स्क्वॉड में तिलक वर्मा और शिवम दुबे भी शामिल हैं। नंबर 3 और नंबर 4 के लिए यह दोनों खिलाड़ी भी अच्छे दावेदार हैं। इसके अलावा नंबर 5 और नंबर 6 पर रिंकू सिंह व संजू सैमसन के बीच कम्पटीशन होगा। अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं और वाशिंगटन सुंदर भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं। दोनों में से कोई एक नंबर 7 पर नजर आ सकता है। तो यह कॉम्बिनेशन हो सकता है, इसमें शुभमन गिल के लिए मुश्किल खड़ी होती दिख रही हैं। क्योंकि गिल के आंकड़े भी टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास नहीं रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था।
“T20Is?” 🤝 pic.twitter.com/sKzeL4dK2d
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 10, 2024
क्या कहते हैं आंकड़े?
शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके नाम महज 26 की औसत से सिर्फ 312 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ एक अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने उनके बाद डेब्यू किया था और वह अभी तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 14 पारियों में 33 की औसत से 430 रन दर्ज हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा शुभमन का स्ट्राइक रेट 145 का है तो यशस्वी जायसवाल ने 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछले दो टी20 इंटरनेशनल में भी शुभमन 8 और 0 का स्कोर ही बना पाए हैं। जबकि यशस्वी ने पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल में 60,0 और 21 रन की पारियां खेली थीं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की एंट्री! इंग्लैंड की टीम में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली टीम से बाहर, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म; रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट