---विज्ञापन---

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की एंट्री! इंग्लैंड की टीम में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

Dinesh Karthik, IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की एंट्री हुई है। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 10, 2024 19:48
Share :
IND vs ENG Dinesh Karthik Batting Consultant England Lions IND vs ENG Test Series
IND vs ENG Dinesh Karthik Test Series (Image- X)

Dinesh Karthik, IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बुधवार शाम एक बड़ी जानकारी सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे। 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय अभ्यास मैच होगा। उसके बाद 17 से 20 जनवरी तक चार दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसी के लिए दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड लायंस का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।

इयान बेल की लेंगे जगह

दिनेश कार्तिक 18 जनवरी तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल की जगह यह जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। दरअसल बेल अभी बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ जुड़े हुए हैं। वहां से फ्री होने के बाद वह 18 तारीख को टीम के साथ जुड़ेंगे। उससे पहले कार्तिक टीम को भारतीय परिस्थियों में बल्लेबाजी के लिए मदद करेंगे।

---विज्ञापन---

क्या रिटायरमेंट लेंगे कार्तिक?

इसको लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि अभी तक कार्तिक ने रिटायरमेंट नहीं लिया है। वह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का हिस्सा थे। दिनेश कार्तिक का करियर ऐसा ही रहा है, और उनका इंटरनेशनल टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला जारी रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वह फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं। साथ ही वह कमेंटेटर की भूमिका भी निभाते हैं।

अब अगर वह इस पोस्ट को संभालेंगे, भले ही 8 दिन के लिए क्यों ना हो उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है। वरना उनके ऊपर हितों के टकराव जैसा मामला उठ सकता है। ऐसे में अब इस मामले में आगे क्या डेवलपमेंट होगा यह देखने वाली बात होगी। कार्तिक ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन क्रिकइंफो जैसी कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आ गई है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी एक्स पर अपनी रिलीज के साथ इसकी जानकारी शेयर की है।

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सजा देकर किया गया बाहर? जानें पूरा सच

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली टीम से बाहर, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म; रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 10, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें