---विज्ञापन---

IND vs AFG: मोहाली में कड़ाके की ठंड, मैच पर बड़ा खतरा! क्या घट जाएंगे मुकाबले के ओवर्स?

IND vs AFG 1st T20 Mohali Weather: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में होने वाले पहले टी20 पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में यह मैच रद्द भी हो सकता है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 11, 2024 17:56
Share :
IND vs AFG 1st T20 Mohali Weather Updates
IND vs AFG 1st T20 Mohali Weather Updates (Image- News24)

IND vs AFG 1st T20 Mohali Weather: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होना है। इस मैच से पहले बीसीसीआई द्वारा एक प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया गया था जिसमें खिलाड़ी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच प्रैक्टिस करते हुए और ठंड से बचते हुए नजर आ रहे थे। भारत के मौसम के मुताबिक इन दिनों पूरे देश में ठंड पड़ रही है। इसी कारण मोहाली में होने वाले इस मुकाबले पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

ठंड बनी खतरा!

दरअसल एक्यूवेदर के मुताबिक जो रिपोर्ट निकली है उसके अनुसार शाम होते ही मोहाली में मौसम खराब हो सकता है। इस दौरान यहां कोहरे की रेड वॉर्निंग है। साथ ही हवा की क्वालिटी को डेंजर बताया गया है। जबकि यहां तापमान कम से कम 6 डिग्री तक जाने का अनुमान है। यानी अगर अत्यधिक धुंध और ठंड के कारण हवा डेंजर होती है तो इसका असर मैच पर भी पड़ सकता है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 से होनी है। जबकि मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होना है।

---विज्ञापन---
Mohali Weather IND vs AFG 1s T20 11th Jan

Mohali Weather IND vs AFG 1s T20 11th Jan

मैच रद्द होने का खतरा!

अगर इस दौरान मौसम खराब हुआ तो ओवर भी घट सकते हैं। वहीं अगर ओवर घटे तो कम से कम 5-5 या 10-10 ओवर का मैच हो सकता है। इतना ही नहीं अगर धुंध के कारण खिलाड़ियों को समस्या हुई तो इस मैच के रद्द होने के भी आसार बन सकते हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदोर में 14 जनवरी को होना है। जबकि 17 जनवरी को तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई ने गुरुवार की सुबह एक्स पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाफ भीषण ठंड से परेशान नजर आ रहे थे। वहीं इस दौरान अक्षर पटेल, शुभमन गिल, आवेश खान समेत कई खिलाड़ी ठंड के ऊपर अपने रिएक्शन देते भी दिखे थे। इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा था कि मोहाली में कड़ाके की ठंड है। अब देखना होगा कि क्या ठंड मैच के ऊपर हावी होगी या फिर आसानी से यह मुकाबला पूरा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में अगर खेलेंगे हार्दिक पांड्या, तो क्या छिन जाएगी रोहित शर्मा से कप्तानी?

यह भी पढ़ें- संदीप लामिछाने पर नेपाल क्रिकेट का बड़ा एक्शन, नेशनल टीम से किया सस्पेंड

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 11, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें