---विज्ञापन---

Cricket World Cup : विश्वकप के सेमीफाइनल में एक साथ कैसे पहुंच सकती है भारत-पाकिस्तान? जानें समीकरण

ODI World Cup 2023 Team India semifinal scenario: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी, जो 2019 विश्व कप फाइनल का रीमैच है। 2011 में आखिरी बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 2, 2023 10:15
Share :
Cricket World Cup India vs Pakistan semifinal scenerio

ODI World Cup 2023 Team India semifinal scenario: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी, जो 2019 विश्व कप फाइनल का रीमैच है।

2011 में आखिरी बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान भी 1992 के बाद का सूखा दूर करने के इरादे से उतरेगी। ये दोनों टीमें और बाकि भी सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है ये हम आपको बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इतने मैच जीतना जरूरी

क्रिकेट विश्व कप 2023 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें एक बार राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस प्रारंभिक चरण के बाद, अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऐसे में अगले स्टेज पर पहुंचने के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

राउंड-रॉबिन चरण के अंत में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। -फाइनल 16 नवंबर को। अंततः, इन सेमीफाइनल खेलों के विजेता 19 नवंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

---विज्ञापन---

भारत और पाकिस्तान को जीतने होंगे इतने मैच

सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए एक टीम नौ मैचों में से कम से कम सात जीत हासिल होगी। उदाहरण के लिए, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों पिछले टूर्नामेंट में सात जीत के साथ शीर्ष दो स्थान पर पहुंच गए थे। हालांकि अगर 4 टीमें 7 जीत दर्ज नहीं कर पाती है तो 6 जीत वाली टीम भी जगह बना सकती है। लेकिन उसका नेट रनरेट अच्छा होना चाहिए। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों को कम से कम 6 मैच तो जीतने ही होंगे। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमें एक साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023: भारत का शेड्यूल

भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने 2023 वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाले हैं।

– 8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

-11 अक्टूबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, नई दिल्ली

-14 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

-19 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
– 22 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला,

– 29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

-2 नवंबर: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई

-5 नवंबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
,
-11 नवंबर: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 02, 2023 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें