---विज्ञापन---

बेहद दिलचस्प है भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास, जानें हर सीजन का परिणाम

History of Indian Team in T20 World Cup: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के प्रत्येक सीजन में हिस्सा लिया है। इस दौरान ब्लू टीम को महज एक बार साल 2007 में सफलता हाथ लगी है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 6, 2024 15:36
Share :
History of Indian Team in T20 World Cup T20 World Cup 2024 Team India MS Dhoni
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास। (Social Media)

History of Indian Team in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का शेड्यूल सामने आ गया है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज एक जून को होगा। वहीं 29 दिन के रोमांच के बाद 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम एक बार फिर से नई उम्मीदों के साथ खिताब पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द ही भारतीय स्क्वॉड भी ऐलान होगा। उससे पहले बात करें क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम के अबतक के प्रदर्शन के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन:

टी20 वर्ल्ड कप के अबतक आठ संस्करण खेले गए हैं। भारतीय टीम ने प्रत्येक संस्करण में हिस्सा लिया है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था। पहले ही साल भारतीय टीम एमएस धोनी की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी। हालांकि, उसके बाद से भारतीय टीम को दूसरी बार अपने खिताब का इंतजार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है इतिहास? देखें पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन में भारतीय टीम सुपर-8 चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद साल 2014 में वह रनरअप रही। 2016 और 2022 में ब्लू टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन साल 2021 में देखने को मिला। इस साल ब्लू टीम सुपर-12 चरण से ही बाहर हो गई थी।

---विज्ञापन---

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक कुल 45 मैच खेले हैं। इस बीच ब्लू टीम को 28 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है और एक बेनतीजा।

2007 – चैंपियन
2009 – सुपर-8
2010 – सुपर-8
2012 – सुपर-8
2014 – रनरअप
2016 – सेमीफाइनल
2021 – सुपर-12
2022 – सेमीफाइनल

HISTORY

Written By

Rakesh Singh

First published on: Jan 06, 2024 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें