---विज्ञापन---

GT vs MI: 1 ओवर में 31 रन लुटाने वाले अर्जुन तेंदुलकर की शानदार वापसी, 2 ओवर में दिए महज इतने रन

नई दिल्ली: आईपीएल के 35वें मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने रहीं। इस मैच में भले ही मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले मैच में खूब रन लुटाने वाले अर्जुन तेंदुलकर अपनी शानदार गेंदबाजी से छा गए। अर्जुन ने पावरप्ले की बेहतरीन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 26, 2023 12:07
Share :
GT vs MI Arjun Tendulkar
GT vs MI Arjun Tendulkar

नई दिल्ली: आईपीएल के 35वें मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने रहीं। इस मैच में भले ही मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले मैच में खूब रन लुटाने वाले अर्जुन तेंदुलकर अपनी शानदार गेंदबाजी से छा गए। अर्जुन ने पावरप्ले की बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर में महज 4 रन दिए। इसके बाद तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ऋद्धिमान साहा को ईशान किशन के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगली दो गेंद खाली डालने के बाद अर्जुन ने तीन गेंदों में महज 5 रन दिए। इस तरह उन्होंने कुल 2 ओवर फेंके और 9 रन देकर एक विकेट निकाला।

रोहित शर्मा ने नहीं जताया भरोसा 

हालांकि अर्जुन पावरप्ले में असरदार साबित हुए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवर्स में उन पर भरोसा नहीं जताया। अर्जुन के दो ओवर बाकी रह गए। रोहित ने आखिरी ओवर रिले मेरेडिथ और जेसन बेहनडरॉफ ने कराया, जिसमें वे काफी महंगे साबित हुए। रिले ने 19वें ओवर में 19 और जेसन ने आखिरी ओवर में 16 रन लुटाए। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 207 रन ठोके।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: इस खिलाड़ी को बनाओ DC का कप्तान, सुनील गावस्कर ने उठाई बड़ी मांग

1 ओवर में 31 रन लुटा दिए थे 

आईपीएल के इस सीजन में अपना डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर के लिए तीसरा मुकाबला बेहद खराब रहा था। मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में अर्जुन ने अपने 1 ओवर में ही 31 रन लुटा दिए, जो इस सीजन का अभी तक दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। आईपीएल इतिहास में मुंबई की तरफ से यह दूसरा सबसे महंगा ओवर भी रहा।

और पढ़िए – IPL 2023: इस सीजन सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए? देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले 2 ओवरों में 1 विकेट भी हासिल किया था। इसके बाद मुंबई की टीम ने उन्हें पारी का 16वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी जिसमें पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने उनके इस ओवर में कुल 31 रन बटोर लिए। अर्जुन ने कुल 3 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट निकाला था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 10:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें