ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक से बात करते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को याद किया है। गंभीर ने नवीन उल से स्पेशल बातचीत करते हुए आईपीएल में कोहली और नवीन उल के बीच हुए झगड़े के बाद विश्व कप मुकाबले में दोनों के एक दूसरे को गले लगाने पर बयान दिया है।
गंभीर को पसंद आया कोहली का रिएक्शन
बता दें कि दिल्ली में खेले जा रहे भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान जब कोहली बल्लेबाजी करने आए, तो दूसरी ओर गेंदबाजी के लिए अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पहुंचे। इस दौरान आईपीएल के झगड़े को भुलाते हुए दोनों ने एक दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। इसके साथ ही महीनों से चल रहा झगड़ा शांत हो गया। गौतम गंभीर ने नवीन उल हक से बातचीत करते हुए इस घटना का जिक्र किया है। गंभीर ने नवीन उल से बात करते हुए कहा कि कोहली और नवीन उल हक ने जिस कदर गले लगाकर झगड़े को भुलाया यह एक महान इशारा है।
गंभीर ने की कोहली की तारीफ
गौतम गंभीर ने कोहली के अंदाज को काफी पसंद किया। इसको लेकर उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ भी की और कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां से आने वाले मैचों में लोगों को विराट के इशारे की याद दिलाई जाएगी, क्योंकि हर पेशेवर क्रिकेटर देश के लिए खेलता है। आईपीएल में खेलने से लेकर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। बता दें कि गंभीर ने इसका जिक्र स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में किया है। बता दें कि जब नवीन उल हक और कोहली के बीच आईपीएल के दौरान झगड़ा हुआ था, तब गौतम गंभीर भी बीच बचाव के लिए आए थे, इस दौरान उन दोनों के बीच भी कुछ कहासुनी हुई थी।