---विज्ञापन---

ENG vs NZ: बैट है या टेनिस का रैकेट! उछलती हुई गेंद पर Jos Buttler ने खड़े-खड़े जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें Video

ENG vs NZ T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड के सामने रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया। इंग्लैंड को इस लक्ष्य तक पहुंचाने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 1, 2022 21:28
Share :
Jos Buttler ENG vs NZ
Jos Buttler ENG vs NZ

ENG vs NZ T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड के सामने रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया। इंग्लैंड को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के तूफानी अर्धशतक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभी पढ़ें ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया…बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड…फिलिप्स की पारी बेकार

---विज्ञापन---

जोस बटलर ने खेला टेनिस शॉट

इंग्लैंड को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान जोस बटलर की तूफानी पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जोस बटलर ने हर तरफ शॉट्स खेले और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। बटलर ने मात्र 43 गेंदों पर 73 रन बनाए। बटलर ने इस पारी में कई बेहतरीन शॉट्स खेले लेकिन सबसे बढ़िया शॉट 17वें ओवर में आया था जब ट्रेंट बोल्ट की तेज बाउंसर गेंद पर बटलर ने खड़े-खड़े बल्ले को कंधे के एंगल पर रखकर बेहतरीन सीधा छक्का जड़ दिया। इस शॉट को देखकर फिल्डिंग कर रहे टीम साउदी भी हैरान हो गए वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के लिए तालियां बजाई।

इंग्लैंड की धमाकेदार शुरूआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद ही धमाकेदार रही। टीम ने 6 ओवर में 48 रन बना लिए थे वहीं दोनों ही ओपनर अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। 10 ओवर के खत्म होने तक टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था और 81 रन बन गए थे। वहीं 11वें ओवर की पहली गेंद पर टीम को पहला झटका लगा और ओपनर एलेक्स हेल्स 52 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली और लियम लिविंग्सटन ने कप्तान जोस बटलर का साथ निभाया और टीम को इस विशाल स्कोर की ओर ले गए।

अभी पढ़ें IND vs BAN: ‘हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं’ भारत के खिलाफ मैच से पहले शाकिब-अल-हसन का अजीब बयान

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 01, 2022 04:07 PM
संबंधित खबरें