---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर ने किया बड़ा ऐलान, इस समय और जगह कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ नए साल में अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। वॉर्नर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई शर्ट में उनका अंतिम खेल 2024 टी20 विश्व कप होगा। WTC […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 3, 2023 18:35
Share :
David Warner Shaheen Afridi Abdullah Shafique Agha Salman Australia vs Pakistan
डेविड वॉर्नर। (Social Media)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ नए साल में अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। वॉर्नर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई शर्ट में उनका अंतिम खेल 2024 टी20 विश्व कप होगा।

WTC Final के लिए कस रहे हैं कमर 

हालांकि वॉर्नर की हाल की टेस्ट फॉर्म को देखते हुए सिडनी टेस्ट तक की गारंटी नहीं है। विशेष रूप से एक ऑल-फॉर्मेट ओपनर के लिए उनके लिए अब थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, लेकिन टीम का खराब प्रदर्शन रहा और डीसी सबसे नीचे रही। वॉर्नर अगले हफ्ते भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए कमर कस रहे हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज होगी।

---विज्ञापन---

मैंने हमेशा कहा है कि 2024 टी 20 विश्व कप मेरा अंतिम खेल होगा

उनका हालिया टेस्ट फॉर्म खराब रहा है। वॉर्नर ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कहा- मैंने हमेशा कहा है कि 2024 टी 20 विश्व कप मेरा अंतिम खेल होगा। अगर मैं रन बना सकता हूं तो ऑस्ट्रेलिया में खेलना जारी रखूंगा। फिर मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज नहीं खेलूंगा, लेकिन अगर मैं पाकिस्तान सीरीज में जगह बनाता हूं, तो निश्चित रूप से अपना करियर खत्म कर सकता हूं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं वॉर्नर 

वॉर्नर ने पिछली गर्मियों में एमसीजी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। मार्च में रिकी पोंटिंग ने कहा था कि दोहरा शतक वॉर्नर के लिए रेड-बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने का आदर्श अवसर था। ये जनवरी 2020 के बाद उनका पहला शतक था, लेकिन पिछले साल से उनका औसत 26 है, जिसमें उनकी पिछली 24 पारियों में सिर्फ दो अर्द्धशतक और एक शतक आए हैं।

---विज्ञापन---

वॉर्नर ने कहा- मेरे लिए मैंने हमेशा हर मैच ऐसे खेला है जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच हो। यह क्रिकेट की मेरी शैली है। मुझे लोगों के आसपास रहने का आनंद मिलता है। टीम का हिस्सा बनना पसंद है। मैं वहां पहुंचने के लिए जितना हो सके उतना मेहनत करना चाहता हूं। वॉर्नर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह बना सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 03, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें