CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए हैं। लखनऊ को मुकाबला जीतने के लिए 218 रन बनाने होंगे। इस मुकाबले में सीएसके के लिए धोनी ने 20वें ओवर में बैक टू बैक 2 छक्के लगाए। 8 रन बनाते हुए धोनी ने आईपीएल में बड़ा कारनामा किया है। वह इस लीग में 5 हजार रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इस खास क्लब में शामिल हुए एमएस धोनी
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी से पहले विराट कोहली 6706, शिखर धवन 6284, डेविड वॉर्नर 5937, रोहित शर्मा 5880, सुरेश रैना 5228 और एबी डिवीलियर्स 5162 रन बना चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है। अब आईपीएल में धोनी के कुल 5004 रन हो गए हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मैं हैरान था कि उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले’ गायकवाड़ के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग, कही ये बात
सीएसके के लिए 5 हजार रने बनाने वाले दूसरे प्लेयर
एमएस धोनी ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में 5004 रन बनाए हैं। वह देसी और विदेशी प्लेयर को मिलाकर आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले आठवें खिलाड़ी भी बने हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में 8 रन बनाते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं सीएसके की तरफ से वह 5 हजार रने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले रैना ये कमाल कर चुके हैं।
Two back to back six by GOAT MS DHONI. 🐐#CSKvLSG | #MSDhoni𓃵https://t.co/SWdaeAbUkt
---विज्ञापन---— Sexy Cricket Shots (IPL'24) (@sexycricketshot) April 3, 2023
सीएसके ने बनाए हैं 217 रन
अगर मैच की बात करें तो चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए हैं। टीम ने सबसे ज्यादा 24वीं बार 200+ को स्कोर बनाया है। अब लखनऊ को यह मैच जीतने के लिए 218 रन बनाने होंगे।
और पढ़िए – ODI World Cup 2023 को लेकर एरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया प्रबल दावेदार
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By