---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023 को लेकर एरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया प्रबल दावेदार

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस विश्वकप से पहले जहां कई एक्सपर्ट्स द्वारा भारत को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 4, 2023 12:03
Share :
ODI World Cup 2023 Aaron Finch

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस विश्वकप से पहले जहां कई एक्सपर्ट्स द्वारा भारत को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच का कुछ और ही मानना है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दैनिक अखबार को इंटरव्यू दिया और इसमें वर्ल्ड कप 2023 को लेकर चर्चा की। फिंच ने इसमें विश्वकप के विजेताओं की रेस में तीन टीमों को शामिल किया हालांकि उन्होंने टॉप पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड की टीम का नाम रखा। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी पूरी तरह से बाहर नहीं रखा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – CSK vs LSG: ‘हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की’, सीजन की पहली हार के बाद राहुल ने दिया ये बयान

इंग्लैंड क्यों है प्रबल दावेदार ?

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी एरोन फिंच के मुताबिक उनके पास आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है। साथ ही गेंदबाजी में भी उनकी टीम काफी संतुलित है। जोफ्रा आर्चर बहुत खतरनाक हैं। टीम के पास स्पिन के भी अच्छे विकल्प हैं।’

---विज्ञापन---

वहीं उन्होंने आगे भारतीय टीम की मजबूती पर भी बात की और कहा कि ‘भारत में भारत को हराना कभी आसान नहीं होता है। परिस्थितियों को वह अच्छी तरह से समझते हैं और इसमें खेलना का अनुभव तो उनके पास है ही। ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत टीम है। अभी हमने यहां वनडे सीरीज जीती। इन सभी में से किसी एक को चुनना मुश्किल है लेकिन मेरे ख्याल से इंग्लैंड प्रबल दावेदार है।’

और पढ़िए – IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे बढ़कर जड़ा ताकतवर छक्का, लाखों की कार पर पड़ गया डेंट, देखें वीडियो

5 अक्टूबर से होगा विश्वकप का आगाज

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को खत्म होगा। इसका फाइनल अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, अहमदाबाद के अलावा शॉर्टलिस्ट किए गए शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं।

ODI World Cup 2023: ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

वर्ल्ड कप के लिए आयोजक भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अब आठवें स्थान के लिए साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच जंग जारी है। जो टीमें क्वालिफाई नहीं कर पाएगी उन्हें क्वालिफायर मैच खेलने होंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 03, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें