नई दिल्ली: अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज रद्द करने पर बिग बैश लीग (BBL) से हटने की धमकी दी है। इस विवाद के बाद बवाल मचा हुआ है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने राशिद खान के बयान पर पलटवार किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले का कहना है कि बुनियादी मानवाधिकारों को राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता।
इस मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हटने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले की आलोचना हो रही है। गुरुवार को CA ने अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी एजुकेशन पर तालिबान के प्रतिबंध का हवाला दिया। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस फैसले को दयनीय करार दिया है। एसीबी के अनुसार, वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निष्पक्ष खेल और सिद्धांतों पर राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने की वजह से आईसीसी से शिकायत करने के लिए तैयार है।
और पढ़िए –PAK vs NZ: सेंचुरी ठोक दर्द से कराह उठे फखर जमां, चौथी ही गेंद पर हो गए रनआउट, देखें वीडियो
सरकार से परामर्श के बाद लिया फैसला
एसीबी ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया खेल की अखंडता को कम कर रहा है। साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है। एसीबी ने चेतावनी देकर कहा है कि वह खिलाड़ियों को बीबीएल में शामिल होने की अनुमति देने पर पुनर्विचार करेगा। हालांकि हॉकले शुक्रवार को इस बात पर अड़े रहे कि सीए पर राजनीति को खेल से ऊपर रखने का आरोप नहीं लगाया जा सकता। हॉकले ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से चुनौतीपूर्ण और दुखद स्थिति है। हमने इस फैसले को हल्के में नहीं लिया। हमने पहले सरकार से परामर्श किया।” हम श्रृंखला खेलने के लिए आशान्वित थे और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहे थे। “हालांकि नवंबर और दिसंबर के अंत में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए बुनियादी मानवाधिकारों के बिगड़ने का संकेत देने वाली घोषणाओं के कारण इन खेलों से हटने का हमारा फैसला हुआ। बुनियादी मानवाधिकार, राजनीति नहीं है।”
बीबीएल में राशिद का हमेशा स्वागत किया जाएगा
हॉकले ने यह भी जोर दिया कि उनके संगठन को राशिद या सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी नवीन-उल-हक जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा- “हम राशिद खान और अफगानिस्तान के अन्य क्रिकेटरों की टिप्पणियों की सराहना करते हैं। साथ ही उस समय विश्वविद्यालयों में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने के तालिबान के फैसले की निंदा करते हैं। बीबीएल में राशिद का हमेशा स्वागत किया जाएगा।” फैसले पर हॉकले को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में केन रिचर्डसन और एडम जम्पा का समर्थन मिला है, लेकिन राशिद का गुस्सा फूट पड़ा।
और पढ़िए –HWC2023, AUS vs FRA: ऑस्ट्रेलिया ने कलिंगा स्टेडियम के टर्फ पर ‘लगाई आग’, फ्रांस को 8-0 से रौंदा
राशिद ने जताई नाराजगी
राशिद ने एक बयान में कहा, “मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और हमने विश्व मंच पर काफी प्रगति की है।” “अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना ही असहज है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर दृढ़ता से विचार करूंगा।” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बीबीएल और एसीबी के अधिकारियों के खातों में किए गए एक ट्वीट में, राशिद ने कहा: “क्रिकेट! देश के लिए एकमात्र उम्मीद। राजनीति को इससे दूर रखें।” सीए ने इससे पहले महिलाओं के प्रति तालिबान सरकार की नीतियों पर अफगानिस्तान के एक मैच को रद्द कर दिया था, जो नवंबर 2021 में होने वाला एक बार का टेस्ट था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें