HWC2023, AUS vs FRA: ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तूफान मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को बुरी तरह रौंद दिया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से हराया।
𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 𝟖-𝟎 𝐅𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞
---विज्ञापन---Dream start for Australia as Jeremy Hayward and Tom Craig both score hat-tricks in a dominant 8-0 win against France in their opening encounter. #HWC2023
📱- Download the @watchdothockey App to follow all the updates. pic.twitter.com/CiG05iuzZm
---विज्ञापन---— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 13, 2023
ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइलिस्ट टीम मानी जा रही है। टीम का अटैक कमाल का है। पहले क्वार्टर से ही ऑस्ट्रेलिया ने हमला शुरू कर दिया। वहींं फ्रांस की टीम पूरे मुकाबले में संघर्ष करती दिखी। वे एक भी गोल नहीं कर पाए।
और पढ़िए –PAK vs NZ: सेंचुरी ठोक दर्द से कराह उठे फखर जमां, चौथी ही गेंद पर हो गए रनआउट, देखें वीडियो
IND vs AUS: ‘बहुत निराश हूं…’, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द
पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे क्वार्टर में तूफानी प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। हॉफ टाइम तक 4-0 से बढ़त बना ली थी।
तीसरे क्वार्टर में भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा। इसके जवाब में फ्रांस के खिलाफ संघर्ष जरूर कर रहे थे, लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हुए। तीसरे क्वार्टर में कंगारुओं ने तीन गोल दाग बढ़त 7-0 की कर ली। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में बस मैच का औपचारिकता बची थी। लेकिन आॉस्ट्रलिया की टीम कहां मानने वाली थी। टॉम विकैम ने 53वें मिनट में एक गोल कर दिया और टीम को 8-0 से बड़ी जीत दिलाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By