---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या पर BCCI का बड़ा अपडेट, बताया किस मैच में करेंगे वापसी

ODI World CUp 2023: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हेल्थ पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 17, 2024 17:09
Share :
BCCI Update on hardik pandya health ODI World CUp 2023 IND vs ENg
हार्दिक पांड्या।

ODI World CUp 2023: हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दे दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर बीसीसीआई ने यह अपडेट दिया है। भारत इस विश्व कप का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे या फिर नहीं। बीसीसीआई ने इसको लेकर सटीक जवाब दे दिया है कि पांड्या किस मैच में वापसी कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बाहर रहेगा दिग्गज

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर अपडेट देते हुए कहा कि पांड्या को अभी रेस्ट करने की सलाह दी गई है। ऐसे में दिग्गज ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ भी वापसी नहीं कर सकेंगे। बीसीसीआई ने कहा कि हार्दिक पांड्या अगले दो मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएंगे। भारत इंग्लैंड के बाद अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाला है। भारतीय टीम 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दो-दो हाथ करती दिखेगी। लेकिन अफसोस है कि हार्दिक का जलवा इस मैच में भी देखने को नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें बाहर ही रहने दें…’, हार्दिक पांड्या को लेकर वसीम अकरम ने क्यों कहा ऐसा

किस मैच में होगी पांड्या की वापसी

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर कहा कि दिग्गज ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकेंगे। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा। ऐसे में दिग्गज ऑलराउंडर 5 नवंबर को मैदान पर खेलते दिखेंगे। भारत को दो और मुकाबले बिना हार्दिक पांड्या के बिना ही खेलना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत बिना हार्दिक पांड्या के उतरा था। ऐसे में चेज के दौरान पांड्या की कमी काफी खल रही थी क्योंकि जडेजा के अलावा कोई भी ऑलराउंडर टीम में नहीं है। ऐसे में पांड्या का टीम में नहीं होना भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

(Tramadol)

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 25, 2023 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें