Bangladesh vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। बांग्लादेश ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने इस मैच में कीवी टीम को जबरदस्त पटखनी देते हुए एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गेंदबाजों ने इस मुकाबले में इस कदर अपना कहर बरपाया है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए। कीवी टीम इस वनडे मुकाबले में 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और ऑल आउट हो गई।
A dominant win for Bangladesh sees them finish the three-match ODI series on a high 🙌#NZvBAN | https://t.co/LHjGAUb5Zo pic.twitter.com/XWg6f6SO23
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 23, 2023
ये भी पढ़ें:- किस Team के लिए सबसे Unlucky रहा साल 2023! वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम
98 के स्कोर पर ढेर हुआ न्यूजीलैंड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सके। अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर विल यंग ने बनाया। उनके बल्ले से 43 गेंदों में 26 रन निकले हैं। इसके अलावा 3 खिलाड़ी ऐसे थे, जो सिर्फ 1 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए। इस कदर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से धाराशायी हो गई। बांग्लादेश की ओर से 3 गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेशी गेंदबाज शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और सौम्या सरकार तीनों ने 3-3 विकेट चटकाए हैं।
इस तरह बांग्लादेश के गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही पूरी तरह हावी रहे और पूरी टीम को 98 के स्कोर पर ढेर कर दिया। 99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 15.1 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली है।
Shoriful Islam and Tanzim Hasan Sakib produced incredible bowling spells in the third #NZvBAN ODI 🏏
📝 https://t.co/LHjGAUb5Zo pic.twitter.com/sGQuWxD2eF
— ICC (@ICC) December 23, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 31 साल, 9 सीरीज; टीम इंडिया को नहीं मिली एक भी जीत, क्या रोहित शर्मा पूरा करेंगे सपना?
कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की 10वीं जीत
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी, जिसे कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर चुकी थी। आज सीरीज का तीसरी मुकाबला खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने एकतरफा जीत लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में यह बांग्लादेश की 10वीं जीत थी। दोनों के बीच अभी तक कुल 44 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 33 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है, जबकि 10 मुकाबले बांग्लादेश ने जीता। इसके अलावा एक मैच रद्द रहा था।