---विज्ञापन---

IND vs SA: 31 साल, 9 सीरीज; टीम इंडिया को नहीं मिली एक भी जीत, क्या रोहित शर्मा पूरा करेंगे सपना?

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। यहां पढ़ें दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला का पूरा इतिहास

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 12, 2024 20:13
Share :
India vs South Africa test match series head to head record total 42 match played
Image Credit- News 24

India vs South Africa Test Series: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। दोनों ही टीमों की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज पर कब्जा जमाया जाए। भारत के पास बड़ा अवसर है 31 साल बाद एक सुनहरा रिकॉर्ड बनाने का। 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले बदल गई पूरी टीम इंडिया! 13 खिलाड़ी वापस लौटेंगे स्वदेश

1992/93 में खेला गया था पहला मुकाबला

भारत ने अपना पहला साउथ अफ्रीका दौरा साल 1992/93 में किया था। तब से लेकर अभी तक भारत टेस्ट सीरीज के लिए 8 बार साउथ अफ्रीका के दौरे कर चुका है, लेकिन एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाया है। हालांकि इंडिया एक टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ भले कर पाया है। भारत साल 2011 में 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए साउथ अफ्रीका गया था, जो कि 1-1 से ड्रॉ रहा था, इसके अलावा साउथ अफ्रीका में खेले गए सभी टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 4 मैचों की इसी सीरीज में भारत एक मैच भी नहीं जीत पाया था।

ये भी पढ़ें:- Year Ender 2023: इस साल किस खिलाड़ी ने बनाए सर्वाधिक ODI रन? Rohit और Kohli से आगे निकले गिल

दोनों के बीच हो चुके हैं कुल 42 टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं, इनमें से भारत सिर्फ 4 टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सका है। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट सीरीज जीते हैं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगामी टेस्ट सीरीज किस टीम के नाम होती है। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021/22 में खेला गया था। इस दौरान भी भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर गया था। साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपनी झोली में डाल लिया था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 15 मैच भारत के नाम रहा है, जबकि 17 मैच साउथ के नाम रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: स्टार बल्लेबाज का बड़ा ऐलान, टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास

दोनों के बीच भारत में हुए हैं 7 टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका अभी तक कुल 7 बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आया है। इनमें से 4 सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है, 2 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहा है, जबकि एक सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम रहा है। जब साउथ अफ्रीका साल 1999/2000 में भारत दौरे पर आए थे, उसी दौरान उन्होंने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया था। इसका अर्थ है की साउथ अफ्रीका भारत में आकर टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना चुका है, लेकिन भारतीय टीम अभी तक साउथ अफ्रीका जाकर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 23, 2023 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें