Usman Khawaja Shoe Message Controversy: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले अपने जूतों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में वो जूते पहने जिसमें मैसेज लिखा था कि, ‘All Lives Are Equal’! उनके इस मैसेज के बाद इसे फिलिस्तीन के समर्थन जैसी चीजों से जोड़ा जाने लगा। अब इसको लेकर जहां बहस छिड़ी हुई थी, वहीं खुद ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर इस पर प्रतिक्रिया दी है।
‘…मैं ICC से फाइट करूंगा’
उस्मान ख्वाजा ने इस पूरे मैटर पर बात करते हुए सबसे पहले जो मुद्दा है उस पर अपना मत रखा। उन्होंने कहा,’All Lives are Equal…स्वतंत्रता मानव अधिकार है। मैं मानवाधिकार के लिए अपनी आवाज उठा रहा हूं। यह एक मानवीय अपील है। अगर आप इसे किसी दूसरे अंदाज में देख रहे हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है।’ इसके बाद उन्होंने जो कहा वो काफि विवादित बयान था। उन्होंने कहा,’अगर आईसीसी की गाइडलाइन्स में इसे गलत कहा जाएगा तो मैं आईसीसी से भी फाइट करूंगा। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है।’
यह भी पढ़ें- World Cup की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू, गम नहीं छुपा पाए हिटमैन; Watch Video
All Lives are Equal. Freedom is a Human right. I'm raising my voice for human rights. For a humanitarian appeal. If you see it any other way. That's on you… pic.twitter.com/8eaPnBfUEb
---विज्ञापन---— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) December 13, 2023
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स
ख्वाजा के जूतों वाले मैसेज पर कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे फिलिस्तीन से जोड़ दिया। कुछ ने कहा कि ख्वाजा मुस्लिम हैं इस कारण ऐसा विवाद हुआ। वहीं क्रिकेट से जुड़े खास फैंस ने इस पर कहा कि आपको क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इनके इस मैसेज को गाजा के समर्थन से जोड़ा। कुछ ने उनके इस मैसेज पर उनका धन्यवाद भी अदा किया है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या शम्सी ने किया SKY का ‘अपमान’? सूर्या का विकेट लेते ही निकाला जूता; Video हुआ वायरल
In a world where most celebrities went quiet. You stood against tyranny and evil. Well Done Sir. You made us proud. People in Gaza need more voices like urs Usman Khawaja 👍🏼✌🏼 indeed #AllLivesAreEqual pic.twitter.com/YAaN7cCKM0
— Faaru (@FaaruSays) December 13, 2023
https://twitter.com/Pankaj41627/status/1734835492829487235
मोईन अली पर लगी थी रोक
इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को लेकर ऐसा ही कुछ विवाद हुआ था। उन्होंने हाथ में गाजा का समर्थन करते हुए कोई बैंड पहना था। इसके बाद आईसीसी ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। अब सोशल मीडिया पर ऐसी मांग हो रही हैं कि ख्वाजा को इन जूतों के साथ खेलने से मना किया जा जाए और रोक लगाई जाए। पर ख्वाजा का रुख इस पर सख्त है और अगर आईसीसी व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो यह मामला बढ़ सकता है।