---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या शम्सी ने किया SKY का ‘अपमान’? सूर्या का विकेट लेते ही निकाला जूता; Video हुआ वायरल

Tabraiz Shamsi Put Off Shoe SKY Wicket: तबरेज शम्सी ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करके सुर्खियां बटोर ली हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 13, 2023 12:34
Share :
IND vs SA Tabraiz Shamsi Shoe Call Celebration Suryakumar Yadav Wicket Video Viral
IND vs SA Tabraiz Shamsi Shoe Call Celebration Suryakumar Yadav Wicket (Image Credit- News24)

Tabraiz Shamsi Put Off Shoe SKY Wicket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार 12 दिसंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने बल्ले से कमाल किया। पर टीम इंडिया के गेंदबाज उसे इस मुकाबले में जीत नहीं दिला पाए हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया और शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया और उनका सेलिब्रेट करने का अंदाज चर्चा में आ गया।

शम्सी ने क्यों निकाला जूता?

तबरेज शम्सी ने जिस तरह से जूता निकालकर सूर्यकुमार यादव का विकेट सेलिब्रेट किया, उसकी चर्चा हर तरफ है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। कुछ लोग इस पर सोच सकते हैं कि सूर्या का साउथ अफ्रीका में अपमान हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि विकेट लेने के बाद हर एक गेंदबाज का ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन होता है। शम्सी जब विकेट लेकर खुश होते हैं तो वह जूता निकालते हैं और फोन नंबर डायल करने की एक्टिंग करते हैं। वैसे तो उनका यह पुराना अंदाज है लेकिन अब इस पर चर्चा जोरों से हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: रिंकू सिंह ने 30 गेंद में ठोका पचासा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किया कारनामा

मैच के बाद बोले शम्सी?

इस सेलिब्रेशन को लेकर शम्सी ने भी मैच के बाद बयान दिया है। उन्होंने बताया कि खास डिमांड पर उन्होंने ऐसा किया था। शम्सी ने कहा, वह इस तरह का सेलिब्रेशन बंद कर चुके थे। लेकिन बाउंड्री पर मौजूद बच्चों ने उनसे ऐसा करने की खास डिमांड की थी। इसके बाद जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 56 के स्कोर पर आउट किया तब वह इस तरह सेलिब्रेट करते दिखे। भारतीय पारी को 19.3 ओवर में 180 तक सीमित रखने में उनकी गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: भारत को मिली हार, साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे; रिंकू-SKY की पारी बेकार

https://twitter.com/YogendraMitta13/status/1734799134278995994

टीम इंडिया को मिली हार

भारतीय टीम को दूसरे टी20 में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। यहां भारत के लिए टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका। दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद सूर्या ने 56 और रिंकू ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद बारिश के कारण भारतीय पारी पूरी नहीं हो सकी। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे हेंड्रिक्स, मारक्रम की पारी की बदौलत उसने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह खासतौर से जिन्होंने 2 ओवर में 31 रन लुटाए और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 13, 2023 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें