---विज्ञापन---

World Cup की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू, गम नहीं छुपा पाए हिटमैन; Watch Video

Rohit Sharma First Interview After World Cup 2023 Loss: रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद पहला इंटरव्यू सामने आ गया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 13, 2023 13:11
Share :
Rohit Sharma First Interview After World Cup 2023 Loss Hitman Still Cannot Move On Watch Video
Rohit Sharma First Interview After World Cup 2023 Loss (Image Credit- MI Twitter Video Screengrab)

Rohit Sharma First Interview After WC Loss: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। तकरीबन 22-23 दिन बाद अब पहली बार भारतीय कप्तान कैमरे के सामने नजर आए हैं। उनका वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है। इस दौरान भी उनके चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही थी। साफ पता चल रहा था कि, शायद अभी तक वह उस गम को छुपा नहीं पा रहे हैं। उनके इस इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया।

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कहा,’मुझे नहीं पता था कि कैसे इससे बाहर निकलूं। पहले कुछ दिनों में मुझे कुछ नहीं पता था क्या करूं। मेरी फैमिली मेरे दोस्तों ने चीजों को आसान किया और मेरा साथ दिया। लेकिन मूव ऑन करना आसान नहीं था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है। जब आपने सब अच्छा किया आप जो कर सकते थे आपने किया। अगर मुझसे कोई पूछेगा कि आपने क्या गलत किया मेरे पास जवाब नहीं होगा। हमने 10 मैच जीते। परफेक्ट कभी कोई नहीं होता आप जीतते हैं तब भी गलतियां करते हैं। मैं टीम के लिए काफी गर्व महसूस करता हूं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या शम्सी ने किया SKY का ‘अपमान’? सूर्या का विकेट लेते ही निकाला जूता; Video हुआ वायरल

लोगों ने गुस्सा नहीं प्यार दिखाया…

हिटमैन ने आगे बताया,’फाइनल के बाद मेरे लिए आसान नहीं था कैसे निकलूं उससे बाहर। मैंने कहीं दूर जाने का फैसला किया जहां इससे बाहर निकल पाउं। मैं जहां भी जा रहा था वो यादें साथ थीं। लेकिन सभी का शुक्रिया कि हमें इतना सपोर्ट मिला। एक-डेढ़ महीने लोगों ने हमारा साथ दिया, स्टेडियम आए, हमें सपोर्ट किया। उनका सभी का बहुत शुक्रिया। मुझे उन सभी के लिए बुरा लगा। लेकिन सबसे अच्छी बात थी कि जब मैं लोगों से मिला उन्होंने हमें समझा। उनके अंदर गुस्सा नहीं था बल्कि जब मैं उनसे मिला तो प्योर लव दिखा। इससे मुझे ताकत मिली और मैं आगे बढ़ पा रहा हूं।’

यह भी पढ़ें- Watch Video: ‘I Am Sorry…’, टीम इंडिया की हार के बाद रिंकू सिंह ने मांगी माफी

साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटेंगे रोहित

रोहित शर्मा अब ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर लौटने वाले हैं। सबसे पहले वह इंडिया ए के लिए खेलते दिखेंगे। उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वह बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे। इस सीरीज के लिए वनडे व टी20 टीम का वह हिस्सा नहीं हैं। अभी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं। कहीं-कहीं खबरें हैं कि बोर्ड उन्हें बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में देखना चाह रहा है। लेकिन अभी इसको लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 13, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें