Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। इस मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 289 रन बनाकर 9 विकेट गंवाए और पारी घोषित कर दी। कैरेबियाई टीम के लिए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अल्जारी जोसेफ को सर्वाधिक चार विकेट मिले, वहीं केमार रोच ने तीन विकेट झटके। शमार जोसेफ ने भी एक विकेट लिया और केविन सिंक्लेयर ने पारी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे उस्मान ख्वाजा को आउट किया और अपना पहला टेस्ट विकेट झटका। सिंक्लेयर का इसके बाद सेलिब्रेशन अनोखे अंदाज में दिखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर का यह पहला टेस्ट मैच है। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 50 रन भी बनाए थे। उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 75 रन पर बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया और मैदान पर गुलाटी मारने लगे। उनका यह अंदाज किसी जिम्नास्ट से कम नहीं लग रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने डेब्यू टेस्ट में ही यह कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए चर्चा में आ गया है।
Kevin Sinclair takes his first Test wicket and marks the occasion with his signature celebration!
How good 🙌 #AUSvWI pic.twitter.com/xcRqgDdyIw
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) January 26, 2024
2 साल बाद हुई टेस्ट में एंट्री
केविन सिंक्लेयर की बात करें तो उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2022 में ही कर लिया था। वह वनडे फॉर्मेट से टीम में आए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 7 वनडे मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वनडे में उन्होंने सिर्फ 3 पारियों में ही बल्लेबाजी की है और सिर्फ 38 रन बनाए हैं। अब रेड बॉल क्रिकेट में इस खिलाड़ी की एंट्री हुई और पहले मैच से ही इसने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।
First Test wicket celebration done right! 😮💨#AUSvWI #WTC25 pic.twitter.com/T0Q7rUMIhC
— ICC (@ICC) January 26, 2024
वेस्टइंडीज को मिली बढ़त
इस मैच की बात करें तो कैरेबियाई टीम ने शानदार वापसी की। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 64 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बावजूद टीम ने केवन हॉज और जोशुआ डी सिल्वा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत स्कोर 311 तक पहुंचाया। केविन सिंक्लेयर ने भी 50 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 289 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को 22 रन की लीड मिली। अब दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। मैच अभी फिफ्टी-फिफ्टी पोजीशन पर है। देखना होगा कि क्या कैरेबियाई टीम गाबा में कंगारुओं का घमंड तोड़ पाती है या फिर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से इस सीरीज पर कब्जा करेगी।
यह भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के संदेह में फंसे Shoaib Malik, रद्द हुआ Contract
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! जानें क्या कहते हैं समीकरण