Shoaib Malik May Trapped in Match Fixing: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शोएब ने जब से सानिया मिर्जा को छोड़ तीसरी शादी की है, इसके बाद से ही शोएब के साथ कुछ ना कुछ बुरा ही हो रहा है। इससे ऐसा लगता है कि सानिया मिर्जा शोएब के लिए लक्की थीं, लेकिन उन्होंने दूसरी शादी कर ली, इसके कारण से पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए बुरा दौर शुरू हो गया है। हाल ही में शोएब ने गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 3 नो बॉल डाली थी, अब शोएब मलिक मैच फिक्सिंग के संदेह के घेरे में हैं।
🚨 BREAKING: Fortune Barisal has terminated the contract of Shoaib Malik on the suspicion of "fixing". During a recent match, Malik, who is a spinner, bowled three no balls in one over. Mizanur Rahman, the team owner of Fortune Barishal, has confirmed the news. #BPL2024 pic.twitter.com/wOh6yE6hoT
---विज्ञापन---— Syed Sami (@oddsami) January 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अनिल कुंबले की सलाह ने दिलाई जो रूट को विकेट, भारतीय ने ही जायसवाल को कराया OUT!
एक ओवर में डाली थी 3 नो बॉल
पाकिस्तानी क्रिकेटर पर एक के बाद एक मुसीबत की गाज गिर रही है। शोएब मलिक ने बीपीएल में गेंदबाजी कराते हुए एक ही ओवर में 3 नो बॉल डाली थी। इसके कारण से खिलाड़ी संदेह के घेरे में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी का मानना है कि कोई खिलाड़ी एक ही ओवर में 3-3 नो बॉल कैसे डाल सकता है। इस कारण से उनका कॉन्ट्रैक्ट बीबीएल से रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह बात साबित नहीं हुई है कि शोएब ने जानबूझकर 3-3 नो बॉल डाली या फिर यह एक गलती थी, लेकिन वह संदेह के घेरे में जरूर आ गए हैं। संदेह होने के कारण खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। अब हो सकता है कि खिलाड़ी को जांच से भी गुजरना पड़े।
What is this bruh……………..
🤷🤷🤷#ShoaibMalik pic.twitter.com/C7MuuZMAMI— 𝐑𝐢𝐳𝐰𝐚𝐧 𝐀𝐥𝐢 𝐑𝐢𝐳𝐮 (@i_Rizuu) January 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल फिर हुए फ्लॉप, अब उठ रहे सवाल; आगे की राह नहीं आसान
फैंस को अच्छी नहीं लगी थी सानिया-शोएब की जोड़ी
बता दें कि शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटपट शुरू हो गई। दोनों खिलाड़ियों की शादी भारतीय फैंस को भी नहीं भा रही थी और फैंस इसकी खूब आलोचना भी करने लगे थे। शुरू से ही दोनों खिलाड़ी काफी अलग-थलग रहने लगे थे। फैंस को इस बात का आभास हो गया था कि दोनों के बीच कभी भी तलाक हो सकता है, आखिरकार शोएब ने दूसरी शादी कर ली है। शोएब ने एक मॉडल से शादी की है।