AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में खेला जा रहा है।इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत में ही तीन विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी की। टीम के स्टार खिलाड़ी मार्नस लबुशेन ने 163 रन बनाए और एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ 297 रनों की साझेदारी भी की और टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले जाकर आउट हो गए।
मार्नस लाबुशेन ने ब्रायन लारा और स्टीव स्मिथ को भी छोड़ा पीछे
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन लगातार नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और कई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस मैच में 150 रन बनाते ही वे टेस्ट में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धी मात्र 51 पारियों में हासिल की है। उनके आगे इस लिस्ट में सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रेडमेन का नाम है जिन्होंने ये सिर्फ 33 इनिंग में हासिल कर ली थी। मार्नस ने इसके साथ ही स्टीव स्मिथ, ब्रायन लारा, विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
Wow.
---विज्ञापन---Only one player has achieved the milestone faster than Marnus Labuschagne … the Don #AUSvWI pic.twitter.com/rdEZMuC43u
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 9, 2022
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तगेनारिन चंद्रपॉल, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, मार्क्विनो मिंडले
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी थी मात
बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम की हालक खराब कर दी थी। मेजबान ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से मात दी थी। इस टेस्ट मैच में मार्नस लैबुशेन और नाथन लायन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज लैबुशेन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था, जिसमें एक दोहरा शतक था। उन्होंने पूरे मैच में 308 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें