Ben Stokes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला बेन स्टोक्स के फैंस हमेशा याद रखेंगे। 371 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जब सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए तो कप्तान बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और 155 रन ठोक दिए। स्टोक्स की इस तूफानी पारी को देख विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया भी हैरान हो गई।
दरअसल, इंग्लैंड ने 196 रन पर अपने टॉप 6 बल्लेबाजों को खो दिया था। यहां से जीत के लिए 178 रनों की दरकार थी। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने जीत दिलाने का जिम्मा उठाते हुए विस्फोटक रूख अपना और तेजी से ऑस्ट्रेलिया से मैच छीनने में जुट गए। उन्होंने पहले दिन लंच से पहले कैमरून ग्रीन के एक ओवर में 24 रन बटोर लिए। इस ओवर में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक मारी और तीसरे छक्के से शतक भी पूरा किया।
https://twitter.com/shahrukhkhan_72/status/1675517772355235841?s=20
9 चौके और 9 चक्के ठोक बनाए 154 रन
शतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने आक्रामक रुख जारी रखा, लेकिन अंत में जोश हेजलवुड की एक गेंद पर वह फंस गए और एलेक्स कैरी ने कैच पकड़कर उन्हें वापस पलेविलन लौटा दिया। भले ही बेन स्टोक्स अपनी टीम को जीत दिलाकर नहीं लौटे हों, लेकिन अपनी 155 रनों की पारी से उन्होंने क्रिकेट फैंस दिल जरूर जीत लिया। स्टोक्स ने बेखौफ बैटिंग की और 214 गेंद पर 9 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 154 रन बना डाले।
Ben Stokes
• A clutch player
• A real Fighter
• A true Leader
• Has the Ability to turn the tables pic.twitter.com/OXxpVCjAHx— Ali Arslan (القدس في العيون) (@Aliarslan_18) July 2, 2023
विरोधी टीम के खिलाड़ी भी हुए कायल
एक वक्त लग रहा था कि स्टोक्स क्रीज पर रहते तो वह मैच निकाल लेंगे। 155 रन बनाने आउट होने के बाद बेन स्टोक्स हताश-निराश होकर लौट रहे थे, लेकिन उनके खेल को देखकर सभी ने उन्हें सलाम किया। इतना ही नहीं जब स्टोक्स पवेलियन लौट रहे थे तभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार बल्बेाज स्टीव स्मिथ ने उनकी पीठ थपथपाई।
मैच का हाल, ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीता मैच
अगर लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था। 371 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 43 रनों से मैच हार गई। लगातार दूसरा टेस्ट हारकर इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है।