---विज्ञापन---

भारत के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बनाया ‘Orry’ का मजाक, KXIP ने खुद शेयर किया पोस्ट

2 Indian Players Made Fun of Orry: भारत के 2 खिलाड़ियों ने खुद को सोशल एक्टिविस्ट कहने वाले 'ओरी' का खूब मजाक बनाया है। पंजाब की टीम ने खुद बहुत मजे लिए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 11, 2024 10:46
Share :
Arshdeep Singh and Mandeep Singh Made Fun of Orry Awatramani KXIP Share Post
भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और मनदीप सिंह। Image Credit- KXIP

2 Indian Players Made Fun of Orry: भारत के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट ‘ओरी’ अक्सर चर्चा में रहते हैं। ओरी की तस्वीरें हमेशा बड़े-बड़े सेलिब्रेटी के साथ वायरल होते रहती है। उनका बॉलीवुड में बैकग्राउंड नहीं है, बावजूद इसके वह हमेशा से किसी न किसी सेलिब्रेटी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है और उनका मजाक भी बनाया जाता है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि उनकी पहचान बॉलीवुड स्टार से लेकर देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली तक है। इस कड़ी में भारत के दो स्टार खिलाड़ियों ने भी ओरी का मजाक बनाया है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मोहम्मद शमी को लेकर लीक हुआ BCCI का प्लान! क्या विश्व कप में होगी वापसी?

मनदीप सिंह बने ‘ओरी’

भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और मनदीप सिंह ने खुद को सोशल एक्टिविस्ट कहने वाले ओरी का मजाक बनाया है। खिलाड़ियों ने एक तस्वीर क्लिक की, जिसमें देखा जा सकता है कि आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने काले गमछे से अपनी शक्ल ढक रखी है। वहीं, मनदीप सिंह उनके साथ ‘ओरी’ स्टाइल में फोटो क्लिक करवा रहे हैं। मनदीप सिंह को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह वह जानबूझकर ओरी स्टाइल में फोटो क्लिक करवा रहे हैं।

2 Indian Players Made Fun of Orry

अर्शदीप सिंह और मनदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2024 के लिए सभी टीमों का जारी हुआ स्क्वाड, देखें किस टीम में कौन धुरंधर हुए शामिल

पंजाब किंग्स ने शेयर किया पोस्ट

यह तस्वीर सुर्खियों में तब आ गई जब आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने खुद इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पंजाब की टीम ने अर्शदीप सिंह और मनदीप सिंह की इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन दिया ‘Orry-ginals’। पंजाब ने जैसे ही इस तस्वीर को साझा किया, फोटो वायरल हो गया। यह एक तरह से ओरी का मजाक बनाया गया है। फैंस भी कमेंट बॉक्स में अर्शदीप और मनदीप सिंह के इस पोज पर खूब चटकारे ले रहे हैं। फैंस पंजाब किंग्स के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 11, 2024 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें