---विज्ञापन---

IND-A vs PAK-A: इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, देखें मैच प्रीव्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Emerging Asia Cup 2023 Final, IND-A vs PAK-A: श्रीलंका में खेला जा रहा इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अंत की ओर पहुंच गया है। फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। मैच का आयोजन श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगी। पाकिस्तान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 23, 2023 08:11
Share :
IND-A vs PAK-A Emerging Asia Cup 2023 Final

Emerging Asia Cup 2023 Final, IND-A vs PAK-A: श्रीलंका में खेला जा रहा इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अंत की ओर पहुंच गया है। फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। मैच का आयोजन श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगी।

पाकिस्तान ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने ओमैर यूसुफ (88) और मोहम्मद हारिस (52) के अर्धशतकों की बदौलत बोर्ड पर 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।इसके बाद अरशद इकबाल ने शानदार गेंदबाजी की और पांच रन लेकर श्रीलंका ए को 262 रन पर ढेर कर 60 रन से मैच जीत लिया।

---विज्ञापन---

भारत ने बांग्लादेश को दी थी पटखनी

दूसरी ओर, भारत ए को फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सेमीफाइनल में उनका सामना बांग्लादेश ए से हुआ, जिसके सामने कड़ी चुनौती थी। पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, भारत ए के बल्लेबाजों को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हालाँकि, यश ढुल ने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्हें 211 तक पहुँचाया।

इसके बाद निशांत सिंधु ने कहर बरपाया और बांग्लादेश ए को 160 रनों पर ढेर कर दिया और अपनी टीम को 51 रनों से गेम जीतने में मदद की। पहले ग्रुप चरण में पाकिस्तान ए को हराने के बाद, भारत ए टूर्नामेंट में अपने पड़ोसियों के खिलाफ दो में से दो जीत हासिल करना चाहेगा।

---विज्ञापन---

Premdasa Stadium pitch report: कैसी है पिच?

आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच काफी संतुलित है। यहां पर बल्लेबाजों को तो फायदा है ही साथ ही स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। हालांकि एक बार सेट हो जाने पर यहां पर बैटिंग आसान हो जाती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान ए: सईम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।

भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराजसिंह डोडिया, आरएस हंगरगेकर

IND-A vs PAK-A Live Streaming: ऐसे देखें लाइव

इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर फैनकोड एप पर इसका आनंद उठाया जा सकता है।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 23, 2023 08:11 AM
संबंधित खबरें