---विज्ञापन---

IND vs AFG: 8 बड़े नाम गायब, कोई चोटिल तो किसी को मिला आराम, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों को क्यों किया गया नजरअंदाज?

8 Big Names Missing from T20 Series Against Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। आगामी सीरीज से आठ बड़े खिलाड़ियों का नाम गायब नजर आ रहा है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 8, 2024 08:45
Share :
IND Vs AFG Ishan Kishan Shreyas Iyer T20 Series
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। (Social Media)

8 Big Names Missing from T20 Series Against Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। करीब 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। इन दोनों धुरंधरों के अलावा संजू सैमसन, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। यानी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर ये खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों के अलावा कई धुंरधरों को निराशा भी हाथ लगी है। इसमें से कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं तो कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि पूरी तरह से फिट हैं। इसके बावजूद उन्हें इग्नोर किया गया है। ऐसे में बात करें उन आठ बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए हैं कुल 5 T20 मैच, कैसा है H2H रिकॉर्ड

सूर्यकुमार, हार्दिक और रुतुराज गायकवाड़ हैं चोटिल:

मध्यक्रम में भारतीय टीम की जान सूर्यकुमार यादव सहित हार्दिक पांड्या और रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। सूर्या को अफ्रीकी दौरे पर पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई है।

---विज्ञापन---

वहीं हार्दिक वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में गायकवाड़ अपनी उंगली चोटिल करा बैठे थे। फिलहाल वह भी अपनी इस चोट से उबरने में लगे हुए हैं।

बुमराह, जडेजा और राहुल को मिला है आराम:

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अफ्रीकी दौरे पर लगातार शिरकत कर रहे थे। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने आगामी बड़े मुकाबलों से पूर्व उन्हें आराम देने का फैसला लिया है।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नहीं मिली टीम में जगह:

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों खिलाड़ियों के साथ फिटनेस की भी समस्या नहीं है। अय्यर तो अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के साथ भी थे।

आगामी सीरीज से नजरअंदाज किए जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल भी उठने लगे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शायद ये दोनों खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लान का हिस्सा नहीं हैं। यही वजह है कि इन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से इग्नोर किया गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशसवी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 08, 2024 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें