ODI World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए काफी खास है। खास सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि यह मैच विश्व कप का है, बल्कि खास इसलिए भी है क्योंकि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 150वां वनडे मैच है। ऐसे में दोनों ही टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को अपने नाम कर 150वां मैच पर जीत हासिल की जा सके।
पाकिस्तान के खिलाफ कितने वनडे खेल चुका है भारत
बता दें कि भारत ने सबसे अधिक वनडे मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेला है। भारत बनाम श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 167 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 150 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बाद भारत ने सबसे अधिक मैच वेस्टइंडिज के खिलाफ खेला है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 142 मैच खेले जा चुके हैं। वेस्टइंडीज के बाद भारत ने सबसे अधिक मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 134 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कोहली ने लगाई चीते जैसी छलांग, एक कैच लपककर विश्व कप में रच दिया इतिहास, देखें वीडियो
यह मुकाबला भारत के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला विश्व कप मैच खेला जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और पूरी टीम की कोशिश होगी कि इस मैच पर किसी भी तरह से कब्जा किया जाए। इस मुकाबले से गिल के बाहर होने के बाद ईशान किशन को मौका दिया गया है। ऐसे में फैंस की नजर किशन पर भी होने वाली है कि वह इस मौके का कितना फायदा उठाते हैं।