---विज्ञापन---

IND vs AUS: कोहली ने लगाई चीते जैसी छलांग, एक कैच लपककर विश्व कप में रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

ODI World Cup 2023: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार कैच लपका है। इस कैच के साथ मिशेल मार्श को सिर्फ शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 8, 2023 15:55
Share :
ODI World Cup 2023
विराट कोहली।

IND vs AUS World Cup Match: आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पारी की शुरुआत में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बड़ा झटका दे दिया है। भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया है। मार्श 6 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके और बुमराह के शिकार हो गए। विराट कोहली ने मार्श का कमाल का कैच पकड़ा है।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई बार अपनी दुरस्त फील्डिंग से चौंका देते हैं। कोहली ने एक बार से ऐसी ही फील्डिंग की है। कोहली ने मार्श का हवा में उड़कर कैच लपक लिया है। बता दें कि तीसरे ओवर में बुमराह को गेंद थमाई गई। बुमराह ने ओवर के दूसरे ही गेंद पर मार्श को चलता कर दिया। उन्होंने गेंद डाली तो, मार्श  गेंद को कीपर के बगल से निकालना चाहता था, लेकिन स्लीप में तैनात विराट कोहली ने चीते जैसी छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया और मिशेल मार्श को चलता कर दिया। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर पहला झटका लग गया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरते ही बना दिया खास रिकॉर्ड, लिस्ट में एमएस धोनी भी मौजूद

विराट कोहली ने इस कैच के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कोहली भारत के लिए बतौर फिल्डर सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बीते दिन कोहली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि कोहली दूर वाली कैच लेने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोहली प्रैक्टिस के दौरान जिस तरह की कैच लेने का प्रायस कर रहे थे, आज कोहली ने ठीक वैसी ही कैच पकड़ी है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 08, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें