नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में दाखिला ले लिया है। दोनों खिलाड़ी एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स (बीईएमएस) विषय में पढ़ाई करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खिलाड़ी नोट्स पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिजवान के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये क्या हो रहा है?
आए मजेदार कमेंट
फोटो में दोनों को फर्श पर पड़े नोट्स के साथ पढ़ाई करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में दिखाया गया है कि बाबर सोफे पर लेटे हुए पेपर पढ़ रहे हैं। जबकि रिजवान कमरे में फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नेटीजन ने लिखा- “मोज मस्ती और तैयारी !!” वहीं क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल ने लिखा- एग्जाम की तैयारी। वहीं नवाज ने लिखा- यहां पे फर्स्ट पोजिशन लेनी है। यह जोड़ी प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन जाएंगे। वे बोस्टन, मैसाचुसेट्स में स्कूल परिसर में 31 मई से 3 जून तक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Ye kya ho raha hai? 🤫🤔🫣 pic.twitter.com/Lxob4hJALk
— Babar Azam (@babarazam258) May 30, 2023
---विज्ञापन---
रिजवान ने दिखाया एक्साइटमेंट
दोनों क्रिकेटर 13 जून तक कार्यक्रम के बाद अमेरिका में विभिन्न समुदायों से भी जुड़ेंगे। इससे पहले इस कोर्स को फुटबॉल खिलाड़ी काका, एडविन वैन डेर सर, जेरार्ड पिक, ओलिवर कहन, एनएफएल के ब्रैंडन मार्शल, एनबीए के क्रिस बोश, ड्वेन वेड और मेजर लीग बेसबॉल के एलेक्स रोड्रिगेज सहित अन्य खिलाड़ियों द्वारा किया गया है। रिजवान ने कुछ दिन पहले कहा था- इस तरह के एक प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है। हम हार्वर्ड में बीईएमएस कार्यक्रम में सीखने के लिए जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक यात्रा होगी। मैं क्रिकेट की दुनिया के अगले सुपरस्टार के साथ अपनी सीख और अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।
Ye kya ho raha hai? 🤫🤔🫣 pic.twitter.com/Lxob4hJALk
— Babar Azam (@babarazam258) May 30, 2023
Ye kya ho raha hai? 🤫🤔🫣 pic.twitter.com/Lxob4hJALk
— Babar Azam (@babarazam258) May 30, 2023
बाबर बोले- मैं आजीवन शिक्षार्थी
वहीं बाबर ने कहा- मैं एक आजीवन शिक्षार्थी हूं। मैंने इस कार्यक्रम के बारे में प्रोफेसर एल्बर्स और तल्हा रहमानी के साथ विस्तृत बातचीत की है। हार्वर्ड में इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने की मेरी प्रेरणा दुनियाभर के समुदाय से जुड़ना, सुनना, सीखना, बढ़ना और वापस देना है। मुझे यकीन है कि दुनिया के कोने-कोने से आने वाले मनोरंजन, मीडिया और खेल उद्योगों के अद्भुत एथलीटों और शीर्ष बिजनेस लीडर्स से सीखने के लिए बहुत सी चीजें मिलेंगी।