---विज्ञापन---

AUS vs WI: ‘ये है Marnus Labushange का क्लास’ खड़े-खड़े खेली शानदार स्ट्रेट ड्राइव, बल्ले से आई मीठी सी आवाज, देखें Video

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में खेला जा रहा है। यह गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 9, 2022 10:29
Share :
AUS vs WI 2nd Test Marnus Labushange
AUS vs WI 2nd Test Marnus Labushange

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में खेला जा रहा है। यह गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद 3 विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अर्धशतक भी जड़ दिया है।

और पढ़िए – PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान…टीम में लौट आया घातक गेंदबाज

मार्नस लाबुशेन ने खेला दमदार शॉट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत में ही डेविड वार्नर का विकेट खो दिया। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने लंबी पार्टनरशीप की। इसे आखिरकार 41वें ओवर में डेवोन थॉमस ने तोड़ दिया। उस्मान के आउट होने के बाद मार्नस ने पारी को संभाला।

---विज्ञापन---

मार्नस ने अर्धशतक जड़ दिया है और इस पारी में उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। लेकिन सबसे शानदार शॉट उनके बल्ले से 40वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ आया। जब उन्होंने एक बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव खेली और गेंद बड़े आराम से बाउंड्री के पार चली गई। इस शॉट को देखकर दर्शकों ने भी तालियां बजाई।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तगेनारिन चंद्रपॉल, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, मार्क्विनो मिंडले

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

और पढ़िए – IND vs BAN: ‘वो पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए?’ हार के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी थी मात

बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम की हालक खराब कर दी थी। मेजबान ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से मात दी थी। इस टेस्‍ट मैच में मार्नस लैबुशेन और नाथन लायन ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया बल्‍लेबाज लैबुशेन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था, जिसमें एक दोहरा शतक था। उन्‍होंने पूरे मैच में 308 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर वेस्‍टइंडीज बल्‍लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 08, 2022 02:17 PM
संबंधित खबरें