नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में ‘गर्मी’ बढ़ती जा रही है। पहले टेस्ट के पांचवें दिन 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन से भिड़ते नजर आए।
और पढ़िए – बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खा गए उस्मान ख्वाजा, बल्ला लगते ही उड़ गईं गिल्लियां, देखें वीडियो
43वें ओवर के बाद हुई कहासुनी
ये नजारा 43वें ओवर के बाद देखने को मिला। रॉबिन्सन अपना ओवर खत्म कर चुके थे। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक, ख्वाजा को यह कहते सुना गया: ‘तुमने क्या कहा था दोस्त?’ इस पर रॉबिन्सन ने जवाब दिया: ‘मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं।’ इसके बाद कहासुनी बढ़ती देख अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन बीच-बचाव कराने आ गए। वे रॉबिन्सन को समझाते हुए दूर ले गए। हालांकि गेंदबाज ने विकेट पर लौटने के बाद ख्वाजा की पीठ पर हाथ रखकर थपथपाया।
एक दिन पहले ही अभद्र भाषा का किया था प्रयोग
एजबेस्टन में चल रहे मैच में एक दिन पहले ही ओली रॉबिन्सन सुर्खियों में आ गए थे। रॉबिनसन ने शतक बना चुके ऑस्ट्रेलियन बैटर उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद अग्रेशन के साथ रिएक्ट किया। इसके बाद उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हालांकि मैच के बाद इसके बारे में पूछे जाने पर रॉबिन्सन ने कहा था- यह मेरा पहला घरेलू एशेज है और उस समय बड़ा विकेट हासिल करना मेरे लिए खास था। मुझे लगता है कि उस्मान ख्वाजा ने वाकई अच्छा खेला। उस समय एक टीम के रूप में हमारे लिए ये विकेट हासिल करना जरूरी था। हम सभी को ऐसे ड्रामे वाला गेम चाहिए, है कि नहीं?
और पढ़िए – ये क्या कर बैठे ग्रीन? अपने पैरों पर खुद मार ली कुल्हाड़ी, देखें वीडियो
मुझे लगता है कि उस मोमेंट में और जब आपके अंदर एशेज़ के लिए जुनून होता है, तो ऐसा ही होता है। हमने रिकी पोंटिंग और बाकी ऑस्ट्रेलियंस को हमारे साथ ऐसा करते हुए देखा है। अब ये दूसरी तरफ से हुआ है, तो इसलिए इसकी आलोचना की जा रही है। सच कहूं तो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें