---विज्ञापन---

Ashes 2023: ये क्या कर बैठे ग्रीन? अपने पैरों पर खुद मार ली कुल्हाड़ी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एशेज 2023 की शुरुआत रोमांचक हुई है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 150 रन के अंदर आउट कर दिए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ कैमरून ग्रीन ने जैसे-तैसे साझेदारी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 7, 2024 23:44
Share :
Ashes 2023 ENG vs AUS Ollie Robinson Cameron Green
Ashes 2023 ENG vs AUS Ollie Robinson Cameron Green

नई दिल्ली: एशेज 2023 की शुरुआत रोमांचक हुई है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 150 रन के अंदर आउट कर दिए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा के साथ कैमरून ग्रीन ने जैसे-तैसे साझेदारी जमाई, लेकिन उनकी एक गलती भारी पड़ गई।

और पढ़िए –  क्या कैच है…जो रूट ने परफेक्ट टाइमिंग के साथ किया कैरी का शिकार, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

ओली रॉबिन्सन ने मारा बोल्ड 

66 गेंदों में दो चौके ठोक 28 रन बनाकर खेल रहे ग्रीन अपनी टीम के लिए मैच विनिंग साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी 64वें ओवर में ओली रॉबिन्सन ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया। रॉबिन्सन की अंदर आती गेंद को ग्रीन जज नहीं कर पाए। उन्होंने इसे ऑफ साइड की ओर रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए गिल्लियां बिखेरती चली गई। ग्रीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उन्हें खुद अपनी गलती पर पछतावा होता दिखाई दिया। वे जाते-जाते निराश दिखाई दिए।

और पढ़िए –  बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खा गए उस्मान ख्वाजा, बल्ला लगते ही उड़ गईं गिल्लियां, देखें वीडियो

49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी

कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। ये पार्टनरशिप ऐसे समय में बेहद जरूरी रही जब ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-एक रन के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रही है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 73 रन की जरूरत है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(www.madisonavenuemalls.com)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 20, 2023 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें