नई दिल्ली: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। एशेज सीरीज के तहत खेले गए इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास के तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में खेले गए पहले 17 टेस्ट मैचों में सभी मैचों के नतीजे आए हों। अब तक बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा हेडिंग्ले के मैदान पर इंग्लैंड की ये लगातार पांचवीं टेस्ट जीत रही। इंग्लैंड टीम साल 2018 के बाद से लगातार इस मैदान पर 5 टेस्ट जीत चुकी है।
और पढ़िए – टीम इंडिया का विजयी आगाज, पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, कौर ने खेली कप्तानी पारी
पांचवीं बार 250 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल
इसके साथ ही बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पांचवीं बार टेस्ट मैचों में 250 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया। यह एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा है। महेन्द्र सिंह धोनी ने 4, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा ने 3-3 मुकाबलों में 250 रनों से अधिक का लक्ष्य हासिल किया था। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 5 में से 4 बार 4.50 या उससे अधिक रन रेट के साथ 250 या उससे अधिक रन बनाकर मैच जीता।
Iconic. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/QxWHrVqmLq
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
18 छक्के लगे
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में 18 छक्के लगे। यह एशेज इतिहास में पांचवीं बार हुआ, जब किसी मैच में 18 या उससे अधिक छक्के लगे। एशेज के मैच में सबसे ज्यादा छक्के साल 2013-14 में लगे थे। एडिलेड में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 21 छक्के जड़े थे। इसी साल पर्थ में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 19 छक्के लगाए।
और पढ़िए – शाहिद अफरीदी ने बोला था झूठ? बाबर आजम के साथ दुर्व्यवहार पर मोहम्मद आमिर ने किया ये खुलासा
हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड
हेडिंग्ले के मैदान पर छठी बार किसी टीम ने टेस्ट मैचों में 250 रन चेज किए। सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक रन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चेज हुए हैं। सिडनी में 4 बार टीमों ने 250 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया है। हेडिंग्ले में ही इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में 1058 गेंदों पर हजार रनों का आंकड़ा पार किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By