---विज्ञापन---

Ashes 2023: हेडिंग्ले में इंग्लैंड को ‘बैजबॉल’ के साथ दिखाना होगा अनुशासन, सचिन तेंदुलकर ने दिया जीत का मंत्र

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है। मैच में फिलहाल इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उसे जीत के लिए 224 रनों की दरकार है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी मजबूत है और वह […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 9, 2023 12:42
Share :
Ashes 2023 Sachin Tendulkar Headingley test

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है। मैच में फिलहाल इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उसे जीत के लिए 224 रनों की दरकार है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी मजबूत है और वह उलटफेर कर सकती है। ऐसे में सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही बेन स्टोक्स की टीम कैसे जीत दर्ज कर सकती है इसका प्लान खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बताया है।

ऐसे जीत दर्ज कर सकती है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का क्रेज हर तरफ भरपूर है। इसे सचिन तेंदुलकर भी बारिकी से फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद एक ट्वीट किया और इंग्लैंड को जीत का प्लान बताया। मास्टर ब्लास्टर के मुताबिक बेन स्टोक्स की टीम को समझदारी और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी करनी होगी तभी जीत मिलेगी।

---विज्ञापन---

सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हेडिंग्ले में कल पहला घंटा महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे लगता है कि विकेट बिल्कुल अच्छा खेल रहा है और अगर इंग्लैंड समझदारी से बल्लेबाजी करता है और अपनी अप्रोच में सकारात्मक है तो वे वहां पहुंचेंगे। उन्हें सकारात्मक अप्रोच के साथ अपने शॉट सिलेक्शन में अनुशासन की आवश्यकता है और ऐसे वह लक्ष्य का पीछा कर पाएंगे।’

sachin tendulkar tweet

मैच का लेखा-जोखा

एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बना लिया।बता दें कि बारिश के कारण शुरुआती 2 सत्र का खेल संभव नहीं हो पाया था। क्रीज पर फिलहाल जैक क्रॉली और बेन डकेट मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 09, 2023 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें