TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

WWE

WWE के मौजूदा चैंपियन ने किया ‘संन्यास’ का ऐलान! 3 साल बाद फैंस का टूटेगा दिल?

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक से इस बार एक इंटरव्यू में उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया. पंक ने बता दिया है कि वो कब रेसलिंग से संन्यास लेंगे. ऐसा लगता है कि वो कुछ ही साल काम करने वाले हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 15, 2026 10:29
WWE चैंपियन का बड़ा बयान

CM Punk: WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक का रेसलिंग करियर अभी तक शानदार रहा है. 2014 में वो WWE से चले गए थे. बाद में उन्होंने AEW में भी परफॉर्म किया. 2023 के अंत में उन्होंने WWE में वापसी की. इसके बाद से वो तगड़ा काम कर रहे हैं. पंक अभी 47 साल के हैं. उन्होंने इस बार बड़ा ऐलान किया है. पंक का कहना है कि वो 50 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे. इसका मतलब साफ है कि फैंस रिंग में अब सिर्फ तीन साल तक ही उनका जलवा देख पाएंगे.

WWE चैंपियन सीएम पंक का बड़ा बयान

हाल ही में Cinemablend को सीएम पंक ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था. पंक ने कहा,”जब मैं 15 साल का था, अगर आप मुझसे पूछते कि क्या मैं 40 साल की उम्र में रेसलिंग करूंगा, तो मैं कहता, नहीं ये तो गलत है. 40 तो बहुत ज्यादा है. अब मैं 47 साल का हूं. मुझे अभी तक बुढ़ापा महसूस नहीं होता है. टेरी फंक ने लंबे समय तक रेसलिंग की. रिक फ्लेयर ने लंबे समय तक रेसलिंग की. ऐसे रेसलर भी हैं जो 70 साल की उम्र में भी रेसलिंग कर रहे हैं. क्या मैं भी ऐसा करूंगा? नहीं. मेरा अंदाजा है कि शायद 50 साल की उम्र में मुझे सम्मान से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE टाइटल हारने के बाद Roman Reigns के भाइयों के साथ नजर आए Cody Rhodes, पहली तस्वीर आई सामने

सीएम पंक ने हाल ही में जीता बड़ा मैच

5 जनवरी 2026 को हुए WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. ब्रेकर वहां पर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. मैच में कुछ अन्य स्टार्स ने भी दखलअंदाजी की. अंत में पंक ने ब्रेकर को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया. पंक अब फाइटिंग चैंपियन बनना चाहते हैं. अगले हफ्ते वो अपने टाइटल को फिन बैलर के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. दोनों के बीच खतरनाक मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के इस मौजूदा चैंपियन के टाइटल रन का अंत करेंगे Roman Reigns! WrestleMania 42 में हो सकता है बड़ा मैच

First published on: Jan 15, 2026 10:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.