---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच से Randy Orton क्यों रहे गायब? खुद किया अनुपस्थिति का खुलासा

WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था. वहां पर रैंडी ऑर्टन मौजूद नहीं थे. अब इसके पीछे के कारण का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 17, 2025 10:26
WWE दिग्गज का बड़ा बयान

John Cena & Randy Orton: WWE दिग्गज जॉन सीना का ऐतिहासिक करियर हाल ही में Saturday Night’s Main Event में खत्म हो गया है. गुंथर के खिलाफ आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सीना को सभी ने अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. रिंग में भी पूरे रोस्टर ने आकर उनके लिए तालियां बजाईं. रैंडी ऑर्टन सीना के रिटायरमेंट मैच से पूरी तरह गायब रहे. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने सवाल खड़े किए. सभी लोगों का मानना था कि रैंडी को वहां पर रहना चाहिए था. खैर अब द वाइपर ने खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है.

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने क्या कहा?

रैंडी ऑर्टन ने सोशल मीडिया पर अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया है. साथ ही साथ उन्होंने जॉन सीना को ट्रिब्यूट भी दिया. ऑर्टन ने कहा,”मैंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा. मैं पिछले दो दशक से सीना के साथ ही बड़ा हुआ. मैंने सीना के खिलाफ करीब 100 बार रेसलिंग की है. मुझे वॉशिंगटन, डीसी में उनके अंतिम मैच में मौजूद रहना अच्छा लगता. अगर कोई मेरी अनुपस्थिति को समझ सकता है, तो वो सीना ही हैं. मैं सऊदी अरब में रॉयल रंबल का प्रचार कर रहा था”.

---विज्ञापन---

ऑर्टन ने आगे कहा,”जॉन सीना के रिटायरमेंट की सुबह मेरी उनसे कुछ बात हुई थी. खास दिन पर उनसे बात करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मैं अब हॉलीवुड में सीना के करियर को देखने के लिए उत्सुक हूं. सीना सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और इसमें मैं भी शामिल हूं. उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. इतने सालों तक WWE और लॉकर रूम को शानदार बनाने के लिए धन्यवाद”.

ये भी पढ़ें:-22 साल के रेसलर ने WWE में अचानक चैंपियन बनकर रचा इतिहास, बड़ी गलती से फेमस स्टार के टाइटल रन का दुखद अंत

WWE दिग्गज जॉन सीना ने किया टैपआउट

जॉन सीना ने अपने 23 साल के करियर में टैपआउट के जरिए बहुत कम बार हार मानी है. अंतिम बार उन्हें 2004 में हार मिली थी. 21 साल बाद अब उन्हें गुंथर ने हार मानने के लिए मजबूर किया है. द रिंग जनरल के स्लीपर होल्ड लॉक को सहन नहीं कर पाए. तमाम हथकंडे अपनाने के बाद अंत में उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा. गुंथर ने मुकाबले से पहले ही कह दिया था कि वो सीना को हार के लिए मजबूर कर देंगे.

ये भी पढ़ें:-Donald Trump की वजह से दिग्गज ने WWE को कहा अलविदा, आरोप लगाकर किया बड़ा खुलासा


First published on: Dec 17, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.