Iyo Sky: WWE Survivor Series 2025 बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. फैंस को चार तगड़े मैच देखने मिलेंगे. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच के अलावा दो टाइटल मुकाबले भी बुक किए गए हैं. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. विमेंस वॉरगेम्स मैच भी खतरनाक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के पांच-पांच सदस्य काफी तगड़े हैं. खैर अब बेबीफेस टीम की सदस्य और 35 साल की इयो स्काई ने छठवें सदस्य का नाम बता दिया है. आइए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्या कहा.
WWE स्टार इयो स्काई का बड़ा बयान
विमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया रिप्ली, एजे ली, इयो स्काई, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर की टक्कर बैकी लिंच, लैश लीजेंड, नाया जैक्स, ओस्का और कायरी सेन के साथ होगी. दोनों टीमें तैयार हो गई हैं. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बेबीफेस टीम को एजे ने और हील टीम को बैकी ने ज्वाइन किया था. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में दोनों टीमों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ था. वहां पर बेबीफेस टीम का दबदबा देखने को मिला था.
इयो स्काई के ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं. आप सभी जानते हैं कि वह अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं. केज के ऊपर से हमेशा वह कुछ ऐसे मूव लगाती हैं जो वायरल हो जाते हैं. इयो सबसे ज्यादा ट्रैश कैन (कचरे का डब्बा) का प्रयोग भी करती हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कह दिया है कि इस बार भी इसके जरिए दुश्मनों का हाल खराब करेंगी. स्काई ने कहा कि ट्रैश कैन उनकी टीम का छठवां मेंबर होगा.
I want to introduce You to Mr. Trashcan!!🗑️✨
This Saturday at #WarGames , He will be my Best Friend! And perhaps my Teammates as well😉#SurvivorSeries pic.twitter.com/XokfJlJvD9---विज्ञापन---— IYO SKY (@Iyo_SkyWWE) November 27, 2025
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar सहित 3 स्टार्स जिनकी WWE रिंग में एंट्री के दौरान बुरी तरह गिरने से हजारों फैंस के बीच हुई बेइज्जती
WWE Survivor Series 2025 में कौन-कौन से मुकाबले होंगे?
Survivor Series 2025 में विमेंस वॉरगेम्स मैच के अलावा भी तीन बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस, कोडी रोड्स, द उसोज़ और सीएम पंक की टक्कर द विज़न ग्रुप (ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल) के साथ होगी. इनकी राइवलरी को अभी तक अच्छे अंदाज में बिल्ड किया गया है. जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. वहीं स्टेफनी वकेर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं.
The officially updated card for Survivor Series 2025:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) November 22, 2025
• Men’s WarGames Match
• Women’s WarGames Match
• Stephanie Vaquer vs. Nikki Bella (Women’s Title)
• John Cena vs. Dominik Mysterio (Intercontinental Title) pic.twitter.com/sg7BE4eKjG
ये भी पढ़ें:-सावधान Roman Reigns! WWE Survivor Series: WarGames 2025 में ये 3 स्टार्स कर सकते हैं खूब कुटाई










