Gunther: WWE में गुंथर ने बहुत बवाल मचाया हुआ है. 2025 उनके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ. बतौर हील उन्होंने इतना तगड़ा काम किया कि फैंस उन्हें बू करते हुए थक नहीं रहे हैं. हाल ही में गुंथर ने 13 दिसंबर को जॉन सीना को रिटायर किया. इससे पहले जुलाई में उन्होंने गोल्डबर्ग को रिटायर किया था. अब कहा जा रहा है कि 2026 में भी वो इस तरह के कारनामे कर सकते हैं. इस वजह से ही उन्हें करियर किलर नाम दे दिया गया है. खैर अब WWE ने टीज कर दिया है कि अगले साल गुंथर किन्हें रिटायर कर सकते हैं.
WWE Raw में दिखे खास मोमेंट
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में गुंथर का सैगमेंट हुआ. वो ज्यादा बोल नहीं पाए क्योंकि फैंस ने उनके खिलाफ खूब नारेबाजी की. द रिंग जनरल ने जॉन सीना का मजाक उड़ाया और उनके लिए कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. गुंथर रिंग में ही थे और उसी समय सीएम पंक का एंट्रेंस म्यूजिक बज गया. पंक रिंग में आए और दोनों का स्टेयरडाउन हुआ. गुंथर वहां से चले गए. स्टेज पर गुंथर का सामना रे मिस्टीरियो से हुआ. मिस्टीरियो ने उन्हें घूरकर देखा.
बैकस्टेज गुंथर की एक बार फिर एजे स्टाइल्स से मुलाकात हुई. द रिंग जनरल ने हमेशा की तरह सीना का नाम लेकर स्टाइल्स का मजाक उड़ाया. पिछले हफ्ते भी स्टाइल्स और गुंथर का बैकस्टेज आमना-सामना हुआ था. आप सभी जानते हैं कि 2026 में स्टाइल्स रिटायर होने वाले हैं. मिस्टीरियो भी अगले साल रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं. कंपनी ने इन सैगमेंट्स के जरिए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि गुंथर 2026 में मिस्टीरियो और स्टाइल्स को भी रिटायर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले WWE को मिलेगा नया चैंपियन! कंपनी ने बहुत बड़े वर्ल्ड टाइटल मैच का किया ऐलान
गुंथर ने जॉन सीना को टैपआउट करने के लिए किया मजबूर
गुंथर ने द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर जॉन सीना को रिटायर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दोनों के बीच Saturday Night’s Main Event में मैच हुआ था. गुंथर और सीना ने फैंस को तगड़ा मुकाबला दिया. सीना ने अपनी फुर्ती से द रिंग जनरल को परेशान किया. मैच के अंतिम पलों में गुंथर ने लगातार अपने स्लीपर होल्ड लॉक में सीना को फंसाया. सीना ने कई बार इससे निकलने की कोशिश की. अंत में उन्होंने हार मानते हुए टैपआउट कर लिया. सीना को 21 साल बाद कंपनी में टैपआउट के जरिए हार मिली.
ये भी पढ़ें:-Triple H सावधान! 2026 में Brock Lesnar के साथ हुई ये 3 गलतियां तो WWE फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा










