TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

John Cena ने दी इस WWE स्टार को करियर बदलने वाली सलाह, मान ली बात और चमक गई किस्मत

WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. अब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. सीना ने रोस्टर में मौजूद कई स्टार्स के साथ काम किया और उनकी लाइफ बदल दी. एक फेमस स्टार ने अब कहा है कि सीना की वजह से उनका करियर चेंज हो गया. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने दिग्गज की तारीफ में क्या कहा.

जॉन सीना

John Cena: WWE में जॉन सीना का 23 साल का करियर जबरदस्त रहा है. पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं. सीना करियर के अंतिम पड़ाव में है. 13 दिसंबर, 2025 को वह Saturday Night's Main Event में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सीना लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं. मौजूदा रोस्टर में भी कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्होंने सीना से प्रभावित होकर रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा. खैर WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीना की एक सलाह ने उनकी मानसिकता बदल दी.

WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने क्या कहा?

इनसाइट को हाल ही में ग्रेसन वॉलर ने अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने जॉन सीना द्वारा सलाह के बारे में बताया जिसने प्रो रेसलिंग के प्रति उनकी सोच बदल दी. वॉलर ने कहा,”दो साल पहले SmackDown में जब नया आया था तब लॉकर रूम में हमारी एक छोटी से मीटिंग हुई थी. इस दौरान सीना ने कुछ ऐसा कहा जो मुझे बहुत याद रहा, जैसे आपको नेटफ्लिक्स ब्रेक प्रोमो करने की जरूरत नहीं है. आपको शो से पहले रेसलिंग करने की जरूरत नहीं है. आपको डार्क मैच करने की जरूरत नहीं है. ऐसा है जैसे आपको नेटफ्लिक्स पर तीन मिनट के लिए जो चाहो कहने का मौका मिलता है. आपको शो से पहले रेसलिंग करने का मौका मिलता जब वह सबसे ज्यादा हॉट होते हैं, जब वह सबसे ज्यादा उत्साहित होते हैं और आपको एक बेहतरीन रेसलर से रेसलिंग करने का मौका मिलता है."

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा,"जॉन सीना ने जब यह सब बातें कहीं तब मेरा नजरिया थोड़ा बदल गया क्योंकि मैं सोचने लगा कि हम कौन होते हैं शिकायत करने वाले. मैं कौन होता हूं कहने वाला कि मुझे रेसलिंग करनी है. जब सीना ने समझाया तो मेरे लिए सब बदल गया.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-The Great Khali ने WWE दिग्गज John Cena को सिखाई हिंदी, मजेदार वीडियो पोस्ट कर फैंस को किया खुश

सैथ रॉलिंस ने भी की जॉन सीना की तारीफ

हाल ही में Good Morning Football में पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस नजर आए. उन्होंने वहां पर जॉन सीना को लेकर कहा,"जॉन सीना अभी रिटायरमेंट टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है. वह एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं. सीना एक बेहतरीन दोस्त हैं. वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं. आप उन्हें द रॉक, रिक फ्लेयर, हल्क होगन किसी भी माउंट रशमोर के साथ तुलना कर सकते हैं. जॉन सीना उनमें से एक हैं. वह एक बेहतरीन इंसान हैं. वह मेरे लिए एक मार्गदर्शक रहे हैं. जब सीना भारत में एंट्री कर रहे थे तो मैं उस व्यक्ति को मुझसे बात करते हुए सुन नहीं पाया. वहां बहुत शोर था. यह जादुई थी. जॉन आपको सलाम है. मैं आपसे प्यार करता हूं. मैं किसी भी दिन अपना साथी बनाना पसंद करूंगा.”

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के ग्रुप The Bloodline में शामिल होगी 41 साल की महिला रेसलर! हुई बड़ी भविष्यवाणी



Topics:

---विज्ञापन---