---विज्ञापन---

WWE

WWE में महिला रेसलर की शर्मनाक हरकत, पति को जीत दिलाने के लिए विरोधी का फाड़ा मास्क, तौलिए से चेहरा छिपाकर बचाई इज्जत

WWE SmackDown में एक फेमस स्टार के साथ इस बार काफी घटिया हरकत की गई. उनका मास्क फाड़ दिया गया. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा किसने किया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 22, 2025 15:55
WWE

SmackDown: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते मजेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले. शो में DIY (जॉनी गार्गनो और टॉमासो सिएम्पा) का मुकाबला फ्रैक्जिओम (नाथन फ्रेजर और एक्सिओम) से हुआ. दोनों टीमों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. मैच के अंतिम मैच में एक ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. एक महिला रेसलर ने शर्मनाक हरकत करते हुए एक्सिओम का मास्क निकाल दिया. एक्सिओम वहां पर अपने सिर ढकने के लिए मजबूर हो गए.

WWE SmackDown में किसने की घटिया हरकत?

आपको बता दें कि इल्जा ड्रेगनोव ने फ्रैक्जिओम को यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज में हिस्सा लेने की अनुमति दी है. उनका जॉनी गार्गानों के साथ भी मैच हो चुकी है. टॉमासो सिएम्पा को वह मौका नहीं दे रहे हैं. इसके चलते ही फ्रैक्जिओम और DIY के बीच काफी बहस हुई और मैच तय हुआ.

---विज्ञापन---

टैग टीम मैच के दौरान रिंगसाइड में जॉनी गार्गानो की पत्नी कैंडिस लेरे भी मौजूद थीं. फ्रैक्जिओम जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन लेरे ने सब बिगाड़ दिया. उन्होंने एक्सिओम का मास्क फाड़ दिया. इसका फायदा गार्गानो को मिला. उन्होंने एक्सिओम को पिन करते हुए मैच जीत लिया. एक्सिओम की इतनी बेइज्जती हो गई कि वह बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने अपना चेहरा तौलिए से ढका. इस दौरान उनकी मदद फ्रेजर ने की.

ये भी पढ़ें:-John Cena का भारतीय WWE फैंस के लिए उमड़ा प्यार, रिटायरमेंट से पहले खास संदेश देकर ठोका सलाम

WWE SmackDown के मेन इवेंट में क्या हुआ?

SmackDown का मेन इवेंट इस हफ्ते ठीक रहा. रिया रिप्ली, इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने रिंग में एंट्री की. रिप्ली ने वॉरगेम्स मैच में अपनी टीम के 5वें सदस्य के रूप में एजे ली को पेश किया. ली ने स्टेज पर एंट्री की. इस दौरान हील स्टार्स ओस्का, कायरी सेन, लैश लीजेंड और नाया जैक्स ने रिंग में फेस स्टार्स पर अटैक कर दिया. ली अपने साथियों को बचाने आई लेकिन उनके ऊपर बैकी लिंच ने धावा बोल दिया. अंत में रिंग के अंदर बैकी ने ओस्का से हाथ मिलाया.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar की आई शामत, 40 साल के चैंपियन ने पुराने जख्मों को ताजा कर बुरा हाल करने का ठोका दावा

First published on: Nov 22, 2025 03:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.