SmackDown Result: Survivor Series 2025 से पहले WWE SmackDown का अंतिम एपिसोड गजब कहा रहा. इसे पिछले हफ्ते ही टेप कर लिया गया था. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. Survivor Series का बिल्डअप शो में खास अंदाज में हुआ. दर्शकों ने भी अपने चहेते रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी खूब वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
Last Time is Now टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मैच
जे उसो और रुसेव के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. दर्शकों ने जे को खूब चीयर किया. दोनों ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. मैच का अंत बढ़िया रहा. रुसेव ने जे को अपने सबमिशन मूव में फंसाया. जे ने बड़ी मुश्किल से रोप को पकड़ा. इसके बाद रुसेव ने जे को कंधे पर उठाया. जे ने रुसेव को स्पीयर लगाया और फिर फ्रॉग स्प्लैश के जरिए जीत दर्ज की.
Nice try, Rusev! 👊 pic.twitter.com/W2sJBjqiuz
— WWE (@WWE) November 29, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 के ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?
चेल्सी ग्रीन का चैंपियनशिप सेलिब्रेशन
चेल्सी ग्रीन ने ऐलान किया कि वह ऑफिशियल तौर पर विमेंस यूएस चैंपियन के रूप में अपने दूसरे रन में एंट्री कर रही हैं. ग्रीन ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है. तुरंत ही विमेंस चैंपियन जेड कार्गिल ने एंट्री की. उन्होंने आते ही एल्बा फायर को किक मारी. इसके बाद कार्गिल ने चेल्सी को जेडेड मूव लगाकर धराशाई कर दिया.
"It is an honor to serve as THE greatest women's champion…"@Jade_Cargill did tell you what would happen if you said that again, @ImChelseaGreen 😬 pic.twitter.com/wJIAnu8cTs
— WWE (@WWE) November 29, 2025
Last Time is Now टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मैच
एलए नाइट और द मिज़ के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. दोनों स्टार्स के बीच अच्छा मैच हुआ. मैच में दोनों ने धमाकेदार मूव्स एक-दूसरे को लगाए. द मिज़ ने नाइट को STF लगाया. मेगास्टार ने बड़ी मुश्किल से रोप पकड़ कर खुद को बचाया. मिज़ ने चीटिंग की कोशिश भी की लेकिन रेफरी ने उन्हें पकड़ लिया. मिज़ ने नाइट को स्कल क्रशिंग फिनाले लगाने की कोशिश की लेकिन यह उल्टा पड़ गया. नाइट ने मिज़ को BFT लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.
Is LA Knight's time NOW?! 🤔@RealLAKnight punched his ticket to The Last Time is Now Tournament! pic.twitter.com/vJwEwStxqc
— WWE (@WWE) November 29, 2025
विमेंस वॉरगेम्स एडवांटेज मैच
ओस्का का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को तगड़े मूव्स लगाकर धराशाई किया. रिंगसाइड में भी ओस्का और फ्लेयर की लड़ाई हुई. फ्लेयर ने ओस्का के चेहरे को अनाउंस डेस्क पर पटक दिया और फिर रिंग में धकेल दिया. ओस्का ने भी फ्लेयर को अपना लॉक लगाया. अंत में फ्लेयर ने ओस्का को नेचुरल सिलेक्शन मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
WHAT. A. MATCH. 👏@MsCharlotteWWE's team gets the advantage TOMORROW night at Survivor Series WarGames!! pic.twitter.com/xHcuYKTY0h
— WWE (@WWE) November 29, 2025
5-ऑन-5 ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच
मेन इवेंट में सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा, रे फीनिक्स और मोटर सिटी मशीन गन्स की टक्कर पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ के MFT ग्रुप से हुई. यह ऑन-5 ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच था. सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने इस मैच में बढ़िया काम किया. अंत में सिकोआ ने सैमी को समोअन स्पाइक लगाकर मैच अपने नाम किया. मैच के बाद वायट सिक्स की एंट्री हुई. अंकल हाउडी ने वापसी की. उन्होंने सिकोआ को सिस्टर एबीगेल लगाकर चित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का कमाल, पूर्व AEW सुपरस्टार का तोड़ा सपना, बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में की एंट्री










