WWE Raw Results: WWE Saturday Night’s Main Event से पहले Raw के अंतिम एपिसोड का सफल समापन हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. गुंथर ने शो को शुरू किया. उन्होंने जॉन सीना के साथ आगामी मैच को लेकर बात रखी. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से तारीफ लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
गुंथर का सैगमेंट
फैंस ने जॉन सीना के नाम के चैंट्स लगाए. गुंथर ने कहा कि वो नहीं आने वाले हैं. रिंग जनरल ने कहा कि अब उनका समय आ गया है. गुंथर ने खुद को ग्रेटेस्ट रेसलर ऑफ ऑल टाइम कहा. उन्होंने सीना को हराने की कसम खाई. गुंथर ने कहा कि वो सीना को टैपआउट के लिए मजबूर कर देंगे.
Will Gunther make John Cena give up in HIS LAST MATCH EVER this Saturday at Saturday Night's Main Event? 👀 pic.twitter.com/B4zvIMYj5h
— WWE (@WWE) December 9, 2025
इयो स्काई का मैच
शो में इयो स्काई का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. स्काई ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी का दिल जीता. मुकाबले में ओस्का ने भी दखलअंदाजी की. उन्होंने कई बार स्काई का ध्यान भटकाया. मैच के अंत रिया रिप्ली ने ओस्का को किक मारकर बैरिकेड से बाहर कर दिया. रिंग में इसका फायदा स्काई ने उठाया. उन्होंने सेन को टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
RHIYO ON TOP! 🫡
— WWE (@WWE) December 9, 2025
IYO SKY just scored a win over one half of the Tag Team Champions! pic.twitter.com/6TUY7e6bqq
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में वापसी कर धमाल मचा सकते हैं
रे मिस्टीरियो का सैगमेंट
रे मिस्टीरियो के ऊपर लोगन पॉल ने खतरनाक अटैक किया. लोगन ने मिस्टीरियो को बैरिकेड पर भी पटका. रिंग के अंदर लोगन दिग्गज के ऊपर ब्रॉस नकल्स से हमला करने वाले थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. मिस्टीरियो ने उन्हें गिरा दिया. वो 619 लगाने गए, लेकिन ब्लैक हुड पहने एक शख्स ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उसने मिस्टीरियो को जबरदस्त स्टॉम्प लगाया और वहां से चला गया. इसके बाद लोगन ने मिस्टीरियो को वन लकी पंच लगाकर धराशाई कर दिया. मिस्टीरियो को बचाने के लिए एलए नाइट ने एंट्री की. नाइट ने लोगन को शो में मैच के लिए चुनौती पेश की.
YEAH! 🙌
— WWE (@WWE) December 9, 2025
LA KNIGHT SAVES REY MYSTERIO pic.twitter.com/D9fjop2xDH
WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने वॉर रेडर्स (एरिक और आइवार) के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. स्टाइल्स और ली की केमिस्ट्री एक बार फिर शानदार रही. दोनों ने टाइटल रिटेन किया. मैच के बाद न्यू डे ने एंट्री की. कुछ ही देर बाद जे उसो और जिमी उसो भी आ गए. जिमी ने कहा कि द उसोज़ ने टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. जे और जिमी ने न्यू डे पर हमला किया. द उसोज़ का अंत में स्टेयरडाउन स्टाइल्स और ली के साथ हुआ.
स्टेफनी वकेर का सैगमेंट
स्टेफनी वेकर ने कहा कि वो अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने विमेंस लॉकर रूम की तारीफ की. निकी बैला ने एंट्री की. उन्होंने स्टेफनी के खिलाफ रीमैच की मांग की. राकेल रॉड्रिगेज ने आकर बैला पर अटैक किया. राकेल ने निकी को रिंग पोस्ट पर पटक दिया. उन्होंने स्टेफनी के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग की.
RAQUEL RODRIGUEZ JUST TOOK OUT NIKKI BELLA…
— WWE (@WWE) December 9, 2025
AND CHALLENGED STEPHANIE VAQUER ‼ pic.twitter.com/2mlYYNAIOu
लायरा वैल्किरिया का मैच
लायरा वैल्किरिया का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. लायरा के साथ बेली और परेज के साथ लिव मॉर्गन थीं. दोनों ने एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की. मॉर्गन और बेली के बीच भी बवाल देखने को मिला. अंत में मॉर्गन ने चीटिंग करते हुए लायरा की आंख पर हमला कर दिया. इस चीज को रेफरी नहीं देख पाए. इसका फायदा परेज ने उठाया. उन्होंने लायरा को पॉप रॉक्स मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच मैच हुआ. मैच शुरू होने से पहले ही नाइट पर पॉल ने हमला कर दिया. दोनों के बीच मुकाबला तगड़ा रहा. मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने भी दखलअंदाजी की. रेफरी ने दोनों को एरीना से बाहर जाने के लिए कह दिया. रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर ब्लैक हुड पहने मिस्ट्री शख्स ने फिर से आकर नाइट को स्टॉम्प लगा दिया. इसका फायदा रिंग में पॉल को मिला. उन्होंने नाइट के ऊपर जीत दर्ज की. मैच के बाद ब्रेकर ने नाइट को एक स्पीयर और रीड ने दो सुनामी मूव लगाए. पॉल हेमन ने इसके बाद अपनी टीम को संबोधित किया. ब्रेकर ने पंक को लेकर अपनी बात रखी और उनके ऊपर निशाना साधा. लोगन पॉल और रीड ने बैकस्टेज जाकर मेगास्टार नाइट को खूब पीटा. सिक्योरिटी भी कुछ नहीं कर पाए. रीड ने नाइट को कार के ऊपर खतरनाक सुनामी लगाया.
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Saturday Night’s Main Event में John Cena के रिटायरमेंट मैच का अंत हो सकता है










