---विज्ञापन---

WWE

53 साल की उम्र में WWE दिग्गज The Rock ने घटाया 27 किलो वजन! वजह का किया खुलासा, दुनिया भर के फैंस हैरान

WWE दिग्गज द रॉक हाल ही में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में नजर आए। इसी बीच रॉक के लुक में बहुत बड़ा बदलाव दिखा। खबरों के अनुसार वो 27 किलो वजन कम कर चुके हैं। फैंस भी उनका ये लुक देखकर हैरान हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 3, 2025 19:29
The Rock, WWE
द रॉक के लुक में हुआ बड़ा बदलाव

The Rock’s Weight Loss Transformation: द रॉक WWE और हॉलीवुड जगत के सबसे महान और सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WWE में 1996 में डेब्यू किया था और वो फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा और एक्टर के तौर पर भी वो सफल हुए। द फाइनल बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले द रॉक हमेशा से अपनी जबरदस्त बॉडी के कारण चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कई सारे फैंस को इंस्पायर किया है। हालांकि, रॉक ने अब अपने लुक में बहुत बड़ा चेंज किया है। वो पहले से बेहद पतले नजर आ रहे हैं।

द रॉक ने लुक में किया बड़ा बदलाव

द फाइनल बॉस हमेशा से अपनी जबरदस्त बॉडी और शानदार फिजिक के कारण चर्चा का विषय रहे हैं। 1 सितंबर 2025 को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में द रॉक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसी बीच उन्होंने अपने लुक से सभी को हैरानी में डाल दिया। रॉक पहले के मुकाबले पतले नजर आ रहे थे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर वो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए। किसी ने रॉक का पहले ऐसा लुक कभी नहीं देखा था। 53 साल के द रॉक अपनी फिल्म स्मैशिंग मशीन को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए, जहां उनके साथ लोकप्रिय फीमेल स्टार एमिली ब्लंट मौजूद थीं।

---विज्ञापन---

द रॉक ने क्यों घटाया वजन?

द रॉक काफी सालों से फिटनेस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनके लिए अपने शरीर में बदलाव करना मुश्किल नहीं है। द फाइनल बॉस असल में MMA और UFC दिग्गज मार्क केर की बायोपिक का हिस्सा हैं, जिसका नाम द स्मैशिंग मशीन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, द रॉक ने अपने किरदार के लिए लगभग 27 किलो वजन कम किया है। वो करीब 136 किलो से सीधा 108 किलोग्राम के हो चुके हैं। यह साबित करता है कि वो फिल्म में अपने किरदार को लेकर कितने सीरियस हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद रॉक ने वजन कम करने को लेकर कहा, ‘ये एक ऐसी चीज है, जो मैं करना चाहता था।’

---विज्ञापन---

कैसे द रॉक ने वजन किया कम?

द रॉक जिम में काफी पसीना बहाते हैं और उन्हें न्यूट्रिशन के बारे में काफी अच्छे से पता है। ऐसे में उनके लिए वजन कम करना कोई बड़ी बात नहीं है। पिछले कुछ समय में कई सारे सेलेब्रिटी स्टार्स ने ओजम्पिक दवाई का उपयोग करके वजन कम किया है और चुनिंदा प्रशंसक ये मान रहे हैं कि रॉक ने भी अपना वजन कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं है। द रॉक ने 2024 की शुरुआत में खुद बताया था कि उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं और यह उनके ट्रांसफॉर्मेशन का बड़ा कारण हो सकता है।

क्या WWE में द रॉक करेंगे वापसी?

द रॉक WWE के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं और वो इस कंपनी को सफल बनाने के लिए हर एक कदम उठाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल वो फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में WWE में भी वो वापसी कर सकते हैं। फैंस सालों से उनका रोमन रेंस के खिलाफ एक मैच देखना चाहते हैं। द ग्रेट वन इस मैच के लिए वापस आ सकते हैं और फैंस को खुश होने का मौका प्रदान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 15 मिनट तक फैंस ने बजाई तालियां और फूट-फूटकर रो पड़े WWE दिग्गज The Rock, देखें वीडियो

First published on: Sep 03, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.