---विज्ञापन---

WWE

WWE में Brock Lesnar के तूफान को रोकने के लिए वापसी करेगा ये फेमस स्टार, ड्रीम मैच होना लगभग तय!

हाल ही में WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर ने अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए जॉन सीना की हालत खराब की. अब उनके अगले मुकाबले को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 30, 2025 14:39
ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 लगाया. हाल ही में हुए Wrestlepalooza 2025 में लैसनर ने सीना को बुरी तरह हराया. एकतरफा मुकाबले में लैसनर ने सीना को सात एफ-5 लगाए. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि द बीस्ट के तूफान को कौन रोकेगा. लोग भी यह भी चर्चा कर रहे हैं कि उनका अगला मुकाबला किसके साथ होगा. WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने अब इस पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि लैसनर की हालत द रिंग जनरल गुंथर खराब कर सकते हैं.

WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

SummerSlam 2025 में गुंथर को सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. इसके बाद से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. गुंथर अब मेन रोस्टर में बतौर हील अपना नाम काफी ऊंचा कर चुके हैं. फैंस गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. कुछ साल पहले यह मुकाबला होने वाला था लेकिन प्लान में बदलाव करना पड़ा.

---विज्ञापन---

Busted Open Radio पर बुली रे ने द बीस्ट और गुंथर के बीच मैच पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि Wrestlepalooza 2025 में लैसनर द्वारा सीना को हराने का एक कारण है और वह द रिंग जनरल से जुड़ा है. दिग्गज के अनुसार,”ब्रॉक लैसनर कहते हैं कि कोई भी ऐसा नहीं है जो इसके बारे में कुछ कर सके. इसके बाद गुंथर का म्यूजिक बजता है. यही कारण है कि लैसनर ने सीना को पीटा. इससे लैसनर का वहां पहुंचना शुरू हो गया जहां हमें उनकी जरूरत थी. इस वजह से गुंथर वापस आने वाले हीरो हो सकते हैं”.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के परिवार में आई दरार, WWE में वापसी बनी बड़ी मुसीबत, जल्द फैंस को मिलेगा नया ट्राइबल चीफ!

---विज्ञापन---

WWE WrestleMania 42 में दिखेगा ब्रॉक लैसनर का जलवा

ब्रॉक लैसनर की अब कब वापसी होगी यह किसी को नहीं पता है. हाल ही में एक खुशखबरी जरूर फैंस को मिली थी. WWE ने WrestleMania 42 का पोस्टर जारी किया था, जिसमें लैसनर भी दिखाई दिए. अब लगभग यह साफ लग रहा है कि अगले साल मेगा इवेंट में ब्रॉक का जलवा भी देखने को मिलेगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रॉन ब्रेकर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा Brock Lesnar का ब्लॉकबस्टर मुकाबला? हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Sep 30, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.