---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एक गलती से दुश्मन के ग्रुप में Becky Lynch को किया शामिल

WWE में पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंंस और उनके ग्रुप के साथ बैकी लिंच काम कर रही हैं. पॉल हेमन ने अब एक इंटरव्यू में इसके पीछे का कारण बताया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 18, 2025 09:18
रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 में बैकी लिंच की वजह से सीएम पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा. लिंच ने अचानक आकर पंक को लो-ब्लो लगा दिया. बैकी की वजह से ही रॉलिंस अपना टाइटल रिटेन कर पाए. लिंच इसके बाद से लगातार टीवी पर रॉलिंस के साथ नज़र आ रही हैं. बैकी की वजह से रॉलिंस के ग्रुप को और मजबूती मिल रही है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रॉलिंस को ग्रुप में बैकी को ज्वाइन कराने का प्लान किसका था. पॉल हेमन ने इसका खुलासा कर दिया है. उन्होंने इसके लिए रोमन रेंस को जिम्मेदार ठहराया है.

WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने दिया बड़ा बयान

पॉल हेमन ने कहा है कि द विजन में बैकी लिंच का आना पूरी तरह से रोमन रेंस की गलती है. First Take पर बात करते हुए हेमन ने बताया कि कैसे रोमन द्वारा उनके ऊपर हमला करने से लिंच और द विजन एक साथ स्क्रीन पर आ गए. हेमन ने इसे प्लान बी बताया.

---विज्ञापन---

हेमन ने कहा,”मैं अभी इसके बारे में आपको बता दूंगा. यह सब मेरी वजह से हआ. क्या आप जानना चाहोगे कि क्यों? क्योंकि रोमन रेंस ने मेरा गला घोंट दिया. इस वजहह से यह हुआ. हमें प्लान बी पर जाना पड़ा और यह बैकी लिंच का प्लान था. आप चैंपियन को अकेला नहीं छोड़ सकते हैं”.

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 में भारत के लिए खेल रहे Hardik Pandya से हूबहू मिलती है इस WWE स्टार की शक्ल, फैंस कर चुके हैं तुलना

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस के ऊपर हुआ था हमला

Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. अंत में रोमन ने जीत दर्ज की. रेंस ने इसके बाद पॉल हेमन के ऊपर भी हमला करते हुए उन्हें सबमिशन मूव लगाया. रेंस ने अनाउंस टेबल पर चढ़कर जूते साइन किए और उन्हें फैंस को दिया. वहां पर अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की. उन्होंने रेंस को स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने रिंगसाइड पर भी रोमन को स्पीयर दिया. इसका फायदा रीड ने भी उठाया. उन्होंने रोमन को तीन सुनामी मूव लगाए. रेंस के मुंह से खून भी निकलने लग गया था.

ये भी पढ़ें:-अरबों के मालिक हैं John Cena और Brock Lesnar, जानिए WWE Wrestlepalooza 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ

First published on: Sep 18, 2025 09:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.