John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. हाल ही में हुए Wrestlepalooza 2025 में सीना को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. सीना के रिटायर होने का टाइम जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी भावुक होते जा रहे हैं. अब कुछ ही तारीख बची हुई हैं, जब उनका जलवा देखने को मिलेगा. 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने पिछले 23 सालों में गजब का काम कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. खैर हम आपको यहां सीना की बाकी बची हुई डेट्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
WWE दिग्गज जॉन सीना का अपडेटेड शेड्यूल
जॉन सीना ने पिछले साल Money in the Bank में ऐलान किया था कि 2025 में वह रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. इसके बाद WWE ने उन्हें 36 डेट्स दीं. सीना इस साल में अभी तक बहुत कुछ कर चुके हैं. उन्होंने हील टर्न लिया और साथ ही साथ अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल की. ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सीना हार चुके हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अगला कदम क्या होगा. कंपनी ने इसे लेकर जानकारी नहीं दी है.
सीना अब सिर्फ Raw में दिखाई देंगे. कुछ हफ्ते पहले SmackDown में उन्होंने आखिरी बार एंट्री की थी. दिग्गज की उपस्थिति की कंफर्म की गईं तारीखें इस प्रकार हैं.
- Crown Jewel, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया-11 अक्टूबर
- WWE Raw, बॉस्टन-10 नवंबर
- WWE Raw, न्यूयॉर्क-17 नवंबर
- Survivor Series: WarGames, सैन डिएगो-29 नवंबर
- Saturday Night’s Main Event, रिटायरमेंट मैच-13 दिसंबर
HOLY SH*T JOHN CENA JUST CAME OUT WITH A BIG GROUP OF KIDS FOR HIS LAST EVER MATCH IN INDIANAPOLIS!!!
WHAT A SPECIAL MOMENT 🥹❤️#Wrestlepalooza
pic.twitter.com/ImOWhucLc7---विज्ञापन---— Wrestling Pics & Clips (@WrestleClips) September 20, 2025
John Cena now has 5 appearances left before he officially retires. pic.twitter.com/vQvEYIv6OR
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 21, 2025
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना का हुआ बुरा हाल
Wrestlepalooza 2025 को जॉन सीना भूलना चाहेंगे. ब्रॉक लैसनर ने उनका बुरा हाल कर दिया. मुकाबले में द बीस्ट पूरी तरह से हावी रहे. सीना उन्हें ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए. लैसनर ने सीना को पिन करने के लिए छह एफ-5 लगा दिए. जॉन खड़े तक नहीं हो पाए. इतना ही नहीं जाने से पहले लैसनर ने रेफरी और सीना दोनों के एफ-5 दिया. सीना की बुरी हालत देखकर एरीना में बैठे कुछ बच्चे तो रोने लग गए थे.
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Brock Lesnar ने John Cena को किया तहस-नहस, 6 F-5 लगाकर 11 साल बाद दी करारी हार, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल