---विज्ञापन---

WWE

28 साल का यंग सुपरस्टार WWE में लेगा John Cena की जगह, हॉल ऑफ फेमर ने की भविष्यवाणी

WWE में जॉन सीना का करियर बहुत जल्द खत्म होने वाला है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका भरपाई आगे जाकर कौन करेगा. एक दिग्गज ने इस पर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 23, 2025 11:45
जॉन सीना

John Cena: WWE में जॉन सीना की अब दो ही तारीखें बची हुई हैं. आगामी 13 दिसंबर को वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. सभी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सवाल एक ही है कि फ्यूचर में सीना की भरपाई या उनकी जगह कौन युवा स्टार ले सकता है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा है. कई दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं. एरिक बिशफ ने अब बताया है कि कौन WWE का दूसरा सीना होगा.

WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ ने क्या कहा?

हाल ही में Action Network एरिक बिशफ ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे जॉन सीना की जगह लेने वाले कोई युवा टैलेंटेड रेसलर के बारे में सवाल पूछा गया. बिशफ ने कहा,”ब्रॉन ब्रेकर (जॉन सीना की जगह सबसे बड़े स्टार बनेंगे). अनुशासन, एथलेटिज्म और उस अनोखी चीज की वजह से जो या तो आपके साथ पैदा होती है या नहीं, करिश्मा. उनमें यह सब है”. आप सभी जानते हैं कि 28 साल के ब्रॉन ब्रेकर पिछले एक साल से बढ़िया काम कर रहे हैं. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन के साथ भी जोड़ा गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Paul Heyman ने सोशल मीडिया पर Roman Reigns की उड़ाई धज्जियां, सबसे बड़ी उपलब्धि पर किया कटाक्ष

WWE Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?

WWE में जॉन सीना की अब दो ही तारीखें बची हुई हैं. इसके बाद वह अपने करियर को अलविदा कह देंगे. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. पिछले हफ्ते सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद आगामी 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में वह करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका आखिरी विरोधी चुनने के लिए मौजूदा समय में 16 रेसलर्स का टूर्नामेंट चल रहा है. बहुत जल्द पता चल जाएगा कि कौन 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन को रिटायर करने बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-पूर्व WWE स्टार ने AEW में नया चैंपियन बनकर रचा इतिहास, 11 रेसलर्स को धराशाई कर रिंग में मचाया गदर

First published on: Nov 23, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.