---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns को हराने का मिलेगा ‘तोहफा’! खूंखार स्टार बढ़ा सकता है वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें, दिग्गज का दावा

Bronson Reed Can Benefit Defeating Roman Reigns: रोमन रेंस को Crown Jewel 2025 में ब्रॉन्सन रीड ने हरा दिया. दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था, जहां रीड का पलड़ा भारी रहा. रोमन रेंस को हराने का फायदा अब ब्रॉन्सन को मिलेगा. एक दिग्गज का मानना है कि वो वर्ल्ड चैंपियन को अब सीधा चैलेंज कर सकते हैं. रोमन को हराने का तोहफा रीड को जरूर मिलना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 12, 2025 18:33
Bronson Reed Can Benefit Defeating Roman Reigns
रोमन रेंस को हराने का मिलेगा तोहफा!

Bronson Reed Can Challenge World Title: WWE दिग्गज रोमन रेंस को Crown Jewel 2025 में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. रोमन रेंस ने ऑस्ट्रेलिया में हुए इस इवेंट में ब्रॉन्सन रीड से मैच लड़ा था. इस मुकाबले में काफी बवाल मचा और रोमन रेंस की जीत के चांस बहुत ज्यादा नजर आ रहे थे. हालांकि, जे उसो की एक गलती के चलते रोमन हार गए. ब्रॉन्सन के करियर की ये सबसे बड़ी जीत है और अब पूर्व रेसलर बिग ई ने दावा किया है कि रोमन जैसे बड़े स्टार पर जीत के बाद अब रीड को सीधा वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहिए.

रोमन रेंस को हराने का मिलेगा तोहफा!

बिग ई ने Crown Jewel 2025 के समापन के बाद ब्रॉन्सन रीड को लेकर बात की और कहा कि रोमन रेंस को हराना आसान नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ब्रॉन्सन चाहे, तो अब सीधा वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने ट्राइबल चीफ जैसे दिग्गज को मात दी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके पास गोल्डन टिकट है. अगर आप रोमन रेंस को पिन करते हैं, तो फिर आप कल वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच पा सकते हैं. उन्हें ऐसा करना चाहिए. वो लाइन पार करके आगे निकल सकते हैं. रोमन रेंस को हराना इतनी बड़ी बात है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Rhea Ripley ने बर्थडे पर उड़ाया गर्दा, जीता WWE Crown Jewel 2025 इवेंट, स्वैग और धांसू एंट्री से फैंस को किया ‘पागल’

ब्रॉन्सन रीड को मिलेगा मौका?

ब्रॉन्सन रीड भले ही रोमन रेंस को हरा चुके हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियन के लिए चैलेंज करना काफी मुश्किल है. अभी WWE में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिन्स के रूप में दो टॉप टाइटल होल्डर हैं. ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस साथ में काम करते हैं. ऐसे में ब्रॉन्सन का सैथ को चैलेंज करने का कोई मतलब नहीं बनता है. हालांकि, कोडी रोड्स के लिए रीड काफी अच्छे चैलेंजर साबित हो सकते हैं. रोड्स Crown Jewel 2025 में हारे थे और उनका आत्मविश्वास कम होगा. ऐसे में ब्रॉन्सन उनपर हमला करते हुए उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं और स्टोरी शुरू कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले जाने के बाद फेमस स्टार ने दी बड़ी खुशखबरी, 16 महीनों के इंतजार के बाद रिंग में होगी वापसी!

First published on: Oct 12, 2025 06:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.